कर्नाटक: पीएम मोदी ने धारवाड़ IIT की तारीफ की, राहुल गांधी को भी घेरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) धारवाड़ के स्थायी परिसर का उद्घाटन किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि धारवाड़ में IIT का नया कैम्पस कर्नाटक की विकासयात्रा में नया अध्याय लिख रहा है। जितने ज्यादा उत्तम इंस्टीट्यूट होंगे उतने ज्यादा लोगों तक अच्छी शिक्षा की पहुंच होगी। यही कारण है कि बीते 9 वर्षों में भारत में अच्छे एजुकेशनल इंस्टीट्यूट की संख्या लगातार बढ़ रहा है।पीएम मोदी ने कहा कि धारवाड़ केवल एक गेटवे ही नहीं रहा, बल्कि ये कर्नाटक और भारत की जीवंतता का एक प्रतिबिंब बन गया है। इसे कर्नाटक की सांस्कृतिक राजधानी के रुप में जाना जाता है।गौरतलब है कि फरवरी 2019 में पीएम मोदी ने ही इस संस्थान की आधारशिला भी रखी थी।

इस संस्थान को 850 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है। इस संस्थान से वर्तमान में 4 वर्षीय बी.टेक,  5-वर्षीय बीएस-एमएस कार्यक्रम, एम.टेक और पीएच.डी. कार्यक्रम किया जा सकेगा। आईआईटी धारवाड़ में शैक्षणिक गतिविधियां जुलाई 2016 में कर्नाटक उच्च न्यायालय की धारवाड़ बेंच के बगल में जल और भूमि प्रबंधन संस्थान (WALMI) में स्थित पारगमन परिसर में शुरू हुईं। IIT धारवाड़ ने लगातार प्रगति की है और वर्तमान में 856 छात्र, 73 संकाय सदस्य हैं, जिनके पास 400 से अधिक प्रकाशन हैं, 30 करोड़ रुपये की R&D प्रायोजित परियोजनाएं हैं और उनके सामूहिक क्रेडिट के लिए 32 समझौता ज्ञापन हैं।
 

अधिकारियों ने कहा कि स्थायी परिसर कर्नाटक सरकार द्वारा आवंटित 470 एकड़ भूमि पर धारवाड़ में स्थित है। GRIHA (ग्रीन रेटिंग फॉर इंटीग्रेटेड हैबिटेट असेसमेंट) काउंसिल ने IIT धारवाड़ परिसर को एक बड़े विकास मास्टर प्लान के लिए 5-स्टार रेटिंग दी है, जिसमें अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे के साथ एक ग्रीन, स्मार्ट और विश्व स्तरीय परिसर का डिजाइन और निर्माण शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here