एमसीडी चुनाव: दिल्ली में कल शाम से दो दिन नहीं मिलेगी शराब

दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर शुक्रवार शाम से लेकर रविवार शाम तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इसके बाद सात दिसंबर बुधवार को भी ड्राई डे रहेगा। दिल्ली नगर निगम चुनाव को देखते हुए ड्राई डे घोषित किए गए हैं। दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के लिए चार दिसंबर यानी रविवार को मतदान होगा। वोटों की गिनती सात दिसंबर को होगी। दिल्ली आबकारी विभाग ने बताया कि वोटों की काउंटिंग वाले दिन सात दिसंबर को भी शराब की बिक्री पर पाबंदी रहेगी।


दिल्ली में एमसीडी चुनावों के लिए कल शुक्रवार को प्रचार-प्रसार का आखिरी दिन है। सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं मतदाताओं को रिझाने के लिए तरह तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी बीच निर्वाचन आयोग ने दिल्ली में कल से ही ड्राई डे का एलान कर दिया है। इस व्यवस्था के मुताबिक कल शाम पांच बजे के बाद से ही दिल्ली में शराब की दुकानों पर ताला लटक जाएगा। इस आदेश के तहत शराब दुकानें दो दिसंबर शाम साढ़े पांच बजे से चार दिसंबर शाम साढ़े पांच बजे तक तक बंद रहेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here