मेरठ: कबाड़ी साकिब की तीन करोड़ की संपत्ति कुर्क

मेरठ में वाहन कटान के लिए बदनाम सोतीगंज में पुलिस ने बुधवार को फिर से बड़ी कार्रवाई करते हुए कबाड़ी साकिब की  तीन करोड़ की संपत्ति कुर्क कर ली। इस दौरान पुलिस टीम का हलका विरोध भी हुआ लेकिन पुलिस के सामने किसी की एक न चली। जानकारी के अनुसार सदर बाजार और ब्रह्मपुरी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई के तहत बुधवार को सोतीगंज के कबाड़ी साकिब उर्फ कद्दू की तकरीबन तीन करोड़ की संपत्ति कुर्क कर ली। 

एएसपी ब्रह्मपुरी विवेक यादव और एएसपी कैंट सूरज राय के नेतृत्व में पुलिस बल सोतीगंज पहुंचा और साकिब के छह आवास और नौ वाहनों को जप्त किया। इस दौरान पुलिस को विरोध का भी सामना करना पड़ा।

sotiganj meerut

बताया गया कि कबाड़ी साकिब के परिवार की महिलाओं ने पुलिस के साथ धक्का मुक्की कर दी और जमकर हंगामा किया। भारी विरोध के बीच पुलिस ने संपत्तियों को सील करने का काम किया।

सोतीगंज में अब भी कटने के लिए पहुंच रहीं गाड़ियां
सोतीगंज में लूट और चोरी के वाहनों के अवैध कटान और करोड़ों के कारोबार के खिलाफ पुलिस प्रशासन का अभियान अब तक जारी है। दावा है कि यहां कबाड़ का खेल अब बंद हो चुका है, लेकिन ऐसा नहीं है।

sotiganj meerut

कबाड़ किले के रूप में बदनाम सोतीगंज में अब भी चोरी के वाहन कटने के लिए पहुंच रहे हैं। मंगलवार देर रात यहां फिर एक गाड़ी कटान के लिए पहुंच गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और गाड़ी को अपने कब्जे में लिया।

sotiganj meerut

सदर बाजार पुलिस को देर रात सूचना मिली कि एक गाड़ी को सोतीगंज में कटान के लिए लाया गया है। यह चोरी की हो सकती है। यह सूचना मिलते ही पुलिस टीम पहुंची। पुलिस को यहां लावारिस हालत में यह गाड़ी मिली। पुलिस उसे थाने ले आई। 

sotiganj meerut

एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि गाड़ी लावारिस हालत में सोतीगंज में खड़ी मिली है। गाड़ी की छानबीन शुरू कर दी गई है। गाड़ी के नेम प्लेट पर हरदोई जिले का नंबर लिखा है। 

पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि यह गाड़ी सोतीगंज में कौन लेकर पहुंचा। इसके लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की भी पड़ताल कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here