मेरठ: मीट माफिया याकूब की नौ करोड़ की संपत्ति कुर्क

मेरठ पूर्व मंत्री व मीट माफिया हाजी याकूब की उल्टी गिनती की शुरुआत हो गई है। याकूब की अवैध संपत्ति के चिह्निकरण के बाद गुरुवार से पुलिस ने इस संपत्ति को कुर्क करना शुरू कर दिया। जिस कड़ी में आज खरखौदा क्षेत्र स्थित दो खेत कुर्क किए गए। जिनकी कीमत लगभग नौ करोड़ रुपये बताई जा रही है।

पुलिस के मुताबिक, गैंगस्टर एक्ट के मामले में हाजी याकूब कुरैशी फिलहाल सोनभद्र जेल में बंद है। गैंगस्टर एक्ट की धारा 14-ए में याकूब द्वारा मीट के अवैध कारोबार से कमाई गई अवैध संपत्ति में पुलिस ने 29 भवनों और प्लॉट सहित 32 लग्जरी गाड़ियों को चिन्हित किया है। जिनकी कीमत लगभग 31 करोड़ है।

सीओ किठौर रूपाली राय के नेतृत्व में ब्रहस्पतिवार को कई थानों की पुलिस खरखौदा थाना क्षेत्र के शाकरपुर गांव में पहुंची। जहां पुलिस ने आज पहले चरण में इस गांव में स्थित याकूब के दो खेतों को कुर्क किया।

रूपाली राय ने बताया कि कुर्क किए गए दोनों खेत याकूब की पत्नी संजीदा बेगम के नाम पर हैं। जिनकी कीमत लगभग नौ करोड़ है। उन्होंने बताया कि जल्द ही याकूब की अन्य संपत्तियों को भी कुर्क किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here