मेरठ: विधायक प्रतिनिधि की कार खाई में गिरी, चार बच्चों सहित आठ घायल

बिजनौर जिले के धामपुर तहसील क्षेत्र में शेरकोट के गांव मुबारकपुर कुंडा के पास मेरठ क्षेत्र के विधायक जितेंद्र सिंह के विधायक प्रतिनिधि की फॉर्च्यूनर कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसा रामगंगा नदी के पुल के पास मोड़ पर हुआ। हादसे में चार बच्चों सहित आठ लोग घायल हो गए, इनमें से विधायक प्रतिनिधि की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने सभी को धामपुर सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया।

मेरठ क्षेत्र के विधायक जितेंद्र पाल सिंह के प्रतिनिधि अभिमन्यु कुमार अपने परिवार के साथ घूमने के लिए नैनीताल गए थे। जहां से वे सोमवार दोपहर फॉर्च्यूनर कार से लौट रहे थे। कार में अभिमन्यु कुमार के साथ उनकी पत्नी प्रीति, बहन मधु, बहनोई राजेश कुमार और चार बच्चे भी थे। बताया गया है कि जब वे शेरकोट थाना क्षेत्र के गांव मुबारकपुर कुंडा में राम गंगा नदी के पुल के पास पहुंचे, तो पुल से आगे स्थित एक मोड़ पर अचानक उनकी कार अनियंत्रित हो गई। जिससे कार करीब 20-25 फीट नीची खाई में जा गिरी, हादसे के बाद कार में चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण वहां पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर सीओ सुनीता दहिया पुलिस बल के साथ पहुंची और सभी घायलों को बाहर निकाल कर धामपुर सीएचसी पहुंचाया। यहां सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। डाक्टरों के मुताबिक अभिमन्यु कुमार की पत्नी प्रीति गंभीर रूप से घायल हुई थीं। सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने आशंका जताई है कि सुबह से हो रही बारिश के कारण मोड़ पर अचानक कार अनियंत्रित हो गई होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here