मेरठः कुख्‍यात उधम सिंह पर पुलिस ने लगाई रासुका, भेजा गया जेल

मेरठ। पश्चिम यूपी के कुख्‍यात उधम सिंह पर पुलिस ने रासुका की कार्रवाई की है। दस साल जेल में बिताने के बाद उधम सिंह जमानत पर बाहर आया था। लेकिन पुलिस ने दो सप्‍ताह में ही उधम सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि उधम पर रासुका लगा दी गई है अब आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जेल से रिहा होन के बाद कुख्यात उधम सिंह बैंक स्टाफ को घर बुलाकर जबरन लोन देने का दबाव बना रहा था। लोन देने से जब बैंक मैनेजर ने मना कर दिया तो उधम ने पूरे स्टाफ को जान से मारने की धमकी दे दी थी। जिसके बाद बैंक स्‍टाफ खौफ में आ गए थे। जब यह शिकायत पुलिस तक पहुंची तो सीओ ने उधम सिंह को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया और बैंक प्रबंधक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर उधम सिंह को जेल भेज दिया गया था।

सरूरपुर थाने के कस्बा करनावल निवासी उधम सिंह डी-50 गैंग का सरगना है। उधम सिंह की रिहाई से पहले उसके गैंग के कई लोग जमानत पर जेल से छूट कर बाहर आ गए थे। दो सप्ताह पहले उधम सिंह की रिहाई हुई थी। रिहाई के बाद उधम और उसके परिजनों ने अपराध छोड़कर समाजसेवा करने का दावा किया था, लेकिन उधम सिंह ने 19 जुलाई को इंडियन बैंक करनावल की शाखा के स्टाफ को अपने शूटर भेजकर जबरन घर बुलाया और लोन देने का दबाव बनाया लेकिन अफसर नहीं माने।
लोन देने से मना करने पर उधम सिंह ने बैंक के बाहर खड़ा होकर धमकी दी थी और कहा था कि अगर लोन नहीं दिया गया तो वहीं स्‍टाफ को जान से मार देगा। धमकी से डरे बैंक स्टाफ ने काम बंद कर दिया था। जिसके बाद एसएसपी के आदेश पर सीओ सरधना के नेतृत्व में पुलिस टीम करनावल पहुंची और उधम सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here