मेरठ: दुष्कर्म पीड़िता ने एसएसपी दफ्तर पर किया आत्मदाह का प्रयास

मेरठ में दुष्कर्म पीड़िता ने सोमवार को एसएसपी ऑफिस पर आत्मदाह का प्रयास किया। युवती के हाथ में पेट्रोल की बोतल देख हड़कंप मच गया। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह बोतल छीनी और एसएसपी के सामने उसे पेश कराया। युवती ने रोते हुए अपनी आपबीती अधिकारियों को सुनाई। यहां पर कुछ देर तक अफरातफरी का माहौल रहा।


जानकारी के अनुसार जानी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने 2017 में टीपी नगर थाने में तेजपाल व उसके बेटे संजू पर दुष्कर्म, पोस्को एक्ट, छेड़छाड़ समेत मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। उस समय पीड़ित नाबालिग थी। पुलिस की लापरवाही के चलते संजू और उसके पिता अभी भी फरार चल रहे हैं। कई बार पीड़िता ने संबंधित थाने की पुलिस और अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई।

पीड़िता ने रोते हुए बताया कि बीती सात सितंबर को पीड़िता खेत में काम कर रही थी। तभी संजू खेत पर पहुंच गया और उसने अपने साथियों के साथ मिलकर युवती को घेर लिया और दुष्कर्म किया।

बताया कि समझौता नहीं करने पर उसने पीड़िता का अपहरण करने और जान से मारने की धमकी दी। जिस वजह से पीड़िता का क्षेत्र में रहना दूभर हो गया है। इतना ही नहीं वारंट जारी होने के बावजूद गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, बताया कि थाने पहुंचने पर पुलिसकर्मी भी पीड़िता से अभद्रता करते हैं।

एसएसपी ने दिए जांच के आदेश
सोमवार को पीड़िता पेट्रोल से भरी बोतल लेकर अपनी मां के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंची और आत्मदाह का प्रयास किया। गनीमत रही कि पुलिसकर्मी ने समय रहते बोतल छीन ली, नहीं तों बड़ा हादसा हो सकता था। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने संबंधित सर्किल प्रभारी को मामले की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here