मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट

कोरोना महामारी के मामलों में पहले की अपेक्षा बड़ी संख्या में कमी आई हैं. लेकिन कोरोना महामारी एक के बाद अभी भी लोगों को अपनी चपेट में लेते जा रही हैं. जिसके चलते अभी भी लोगों को सतर्क रहने की जरूरत हैं. स्वास्थ्य से जुड़े डॉक्टरों और वैज्ञानिकों का भी कहना है कि जब तक कोविड-19 की वैक्सीन लोगों तक नहीं आ जाती हैं. तब तक लोगों को ऐहतियात बरतने की जरूरत हैं. कोरोना को लेकर खबर मेघालय से हैं. राज्य के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसकी सूचना उन्होंने ट्वीट कर लोगों को खुद दी हैं.

सीएम संगमा ने ट्वीट कर लिखा मै कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं. मुझमें हल्‍के लक्षण पाए जाने के बाद  मै होम आइसोलेशन में हूं. ऐसे में मेरा लोगों से अनुरोध है कि पिछले 5 दिनों में मैं जिन लोगों के संपर्क में आया हूं वे सभी अपनी सेहत पर नजर रखें और जरूरी हो तो कोरोना का टेस्‍ट करवा लें. सुरक्षित रहें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here