सभासद पीटर की गिरफ्तारी का प्रकरण: सामूहिक इस्तीफों की दी धमकी

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका सभासद प्रवीण पीटर को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। और पालिका सभासदों ने आज पत्रकार वार्ता कर सम्मान न मिलने पर सामूहिक रुप से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है, जिससे पालिका की राजनीति गर्मा गई है। उल्लेखनीय है कि विगत 1 नवंबर को पालिका की बोर्ड बैठक में नगर स्वास्थ्य अधिकारी से मारपीट की घटना के बाद शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज होने पर पुलिस ने बीती 6 नवंबर को सभासद प्रवीण पीटर को जेल भेज दिया था। इस मामले को सभासदों ने गंभीरता से लिया है और प्रवीण पीटर व विपुल भटनागर के खिलाफ झूठी एफआईआर पर कडी नाराजगी जाहिर की  थी। बीते दिवस पालिकाध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल भी जेल में बंद सभासद प्रवीण पीटर से मिलकर आई थी और उन्हें हरसंभव सहयोग का आश्वासन देते हुए शीघ्र रिहाई के प्रयास करने की बात भी कही थी । इसी मामले में बीती देर शाम पालिका सभासदों ने चेयरमैन अंजू अग्रवाल से बात की और प्रवीण पीटर की तत्काल रिहाई होने तथा मुकदमा समाप्त न होने पर सामूहिक रूप से इस्तीफा देने की बात कही थी। आज भारतीय जनता पार्टी सभासद दल के नेता प्रेमी छाबड़ा के नेतृत्व में पालिका सभासदों ने विकास भवन के सामने स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा है कि सभी सभासद एकजुट हैं और दो सभासदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने व प्रवीण पीटर को जेल भेजे की कडी निंदा करते हुए हर स्तर पर लडाई लडी जाऐगी। उन्होंने सम्मान न मिलने पर सामूहिक रुप से इस्तीफा देने की घोषणा की है। पत्रकार वार्ता में सभासद अन्नू कुरैशी, नदीम खान, पालिका के मनोनीत सभासद राजू त्यागी, नवनीत कुच्छल, प्रवेज आलम, अरविंद धनगर, सलीम अंसारी, सरफराज, नौशाद कुरैशी, हनी पाल, संजय सक्सेना, नरेश कुमार आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here