मर्सिडीज ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एएमजी ईक्यूई एसयूवी का टीजर जारी किया

Mercedes-Benz (मर्सिडीज-बेंज) अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी EQE (ईक्यूई) को पहले से ज्यादा पावरफुल बनाने के लिए तैयार है, जब जर्मन कार निर्माता आधिकारिक तौर पर कार के AMG (एएमजी) वर्जन को पेश करेगी। डेब्यू से पहले, मर्सिडीज ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर AMG EQE (एएमजी ईक्यूई) एसयूवी का टीजर जारी किया है। जिसमें इसकी कुछ फीचर्स के बारे में पता चलता है। 

Mercedes-AMG EQE (मर्सिडीज-एएमजी ईक्यूई) इस साल जर्मन कार निर्माता के परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक कारों की सीरीज का हिस्सा है। यह 2022 में आने वाले छह मॉडलों में से दूसरा होगा। इस साल की शुरुआत में, मर्सिडीज ने जनवरी में EQA का AMG वर्जन पेश किया।

टीजर वीडियो में इसके कई फीचर्स के अलावा EQE बैजिंग, सिग्नेचर एलईडी टेललाइट्स के अलावा क्रोम स्लैट्स के साथ ब्लैक ग्रिल पर AMG बैजिंग दिखाई दे रही है। मिड-साइज एसयूवी मर्सिडीज-बेंज के EVA 2 (इलेक्ट्रिक व्हीकल आर्किटेक्चर) प्लेटफॉर्म पर आधारित है। 

EQE का MAG वर्जन EQS एसयूवी के जैसा हो सकता है, जिसे पिछले साल मेबैक-लेबल कॉन्सेप्ट कार के रूप में पेश किया गया था। इसमें EQE सेडान से मिलती जुलती कुछ समानताएं भी होंगी जैसे बोनट और स्क्वायर व्हील आर्च का डिजाइन। इसमें कम राइड हाइट, AMG-ब्रांडेड ब्रेक कॉलिपर्स को शामिल करने वाले खास रिम्स, साथ ही पहली बार फ्रंट में छोटे फिन वाले नए बंपर मिलने की संभावना है।

मर्सिडीज ने EQE XXX के लिए तीन अंकों के अल्फान्यूमेरिक ट्रेडमार्क के लिए आवेदन दायर किया है, जो 250 से 600 तक हैं, जो इसके इंजनों के लिए कई विकल्प सुझाते हैं। स्पोर्ट्स वर्जन के लिए, जो AMG बैज के साथ आएगा, उसमें EQE 43, EQE 53, EQE 55 और EQE 63 नामों के तहत चार वैरिएंट्स होने की संभावना है।

मोटर और रेंज
AMG EQE को EQS 53 के जैसे ही पावरट्रेन के साथ पेश किए जाने की संभावना है। इसमें डुअल-मोटर AWD वर्जन मिलने की संभावना है जो 649 hp का पावर और 948 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ओवरबूस्ट मोड में, यह मोटर 751 hp का पावर और 1,018 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। जहां तक इसके ड्राइविंग रेंज की बात है, Mercedes-AMG EQE SUV (मर्सिडीज-एएमजी ईक्यूई एसयूवी के एक बार फुल चार्जिंग पर लगभग 600 किलोमीटर की दूरी तय करने की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here