स्व. वीरेंद्र वर्मा की जयंती पर मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

मुजफ्फरनगर। पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय श्री वीरेंद्र वर्मा की जयंती के अवसर पर वीरेंद्र वर्मा विचार मंच द्वारा गांधी कॉलोनी में वर्मा पार्क में सर्व समाज के मेधावी छात्र छात्रा प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सोमांश प्रकाश मुख्य अतिथि एवं गणमान्य लोगों द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता चौधरी देवी सिंह एवं संचालन उमादत्त शर्मा ने किया। कार्यक्रम में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने अपने अपने विचार सभी के समक्ष रखें और वीरेंद्र वर्मा विचार मंच में आय गणमान्य लोगों का धन्यवाद किया और सभी छात्र छात्राओं ने कहा कि इस तरह के कार्यों से हमें एक प्रेरणा मिलती है और हम अधिक पढ़ाई कर और इससे भी ज्यादा नंबर लाने की कोशिश करते हैं और हमें एक शिक्षा प्राप्त होती है। कार्यक्रम में सहारनपुर से आए हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के संस्थापक एलटी मनोज सिंधी को भी उनके सामाजिक कार्यों से खुश होकर सम्मानित किया गया। वही युवा समाजसेवी लद्धावाला निवासी मेहताब खान को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रुप से सोमांश प्रकाश, योगराज सिंह पूर्व मंत्री डॉक्टर सुभाष चंद्र शर्मा पूर्व चेयरमैन प्रमोद त्यागी मुजफ्फरनगर जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी वसी अंसारी बार संघ अध्यक्ष तारीफ कुरेशी आचार्य गुरुदत्त दलसिंह वर्मा हाजी सरफराज संस्थापक आर के ट्रस्ट मुफ्ती जुल्फिकार हंसानंद शर्मा यशपाल विश्व बंधु सुंदर पाल ब्रजवीर एडवोकेट संजीव सिंह आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here