मेरठ में सूरजकुंड पार्क बनेगा पिकनिक स्पॉट

जल्द ही यूपी के मेरठ शहर के बीच बना सूरजकुंड पार्क आपको बदला-बदला सा नजर आएगा। सूरजकुंड पार्क को पीपीपी मॉडल पर विकसित किया जाएगा। पिकनिक स्पॉट के तौर पर विकसित कर कायाकल्प की योजना है। इसके तहत पार्क में घूमने के दौरान बोटिंग, चाय-काफी के लिए कैफेटेरिया उपलब्ध होगा। बच्चों के लिए दार्जिलिंग की तरह टॉय ट्रेन भी उपलब्ध होगी। बस इसके लिए आपको शुल्क देना होगा। नगर निगम ने सूरजकुंड पार्क को शहर के पिकनिक स्पॉट बनाने की योजना तैयार की है। इसके लिए देश भर की कंपनियों से प्रस्ताव मांगे गए हैं। 

नगर निगम क्षेत्र में वर्तमान में कोई पिकनिक स्पॉट नहीं है। पार्क के तौर पर सूरजकुंड पार्क है। वहीं लेडीज पार्क केवल महिलाओं और लड़कियों के लिए है। निगम अधिकारियों के अनुसार, शहर में एक ऐसा पार्क तैयार करने की योजना है, जहां आकर एक अलग एहसास हो। पार्क में बड़े-बच्चे बोटिंग का आनंद ले सकेंगे। पार्क में इसके लिए कृत्रिम झील तैयार करने की योजना है। फाउंटेन को कलरफुल बनाया जाएगा। पार्क में ओपन जिम, बोटिंग, टॉय ट्रेन व कैफेटेरिया तैयार किया जाएगा।

निजी कंपनी करेगी देखरेख
पार्क 2 वर्ष के लिए कंपनी को लीज पर दिया जाएगा। नगर निगम के प्रस्ताव के अनुसार सूरजकुंड पार्क की देखरेख, विकास आदि का काम निजी कंपनी के जिम्मे होगा। राजस्व प्राप्ति में नगर निगम का शेयर होगा। कंपनी को दो साल के लीज पर दिया जाएगा। कंपनी को निजी गार्ड आदि की व्यवस्था करनी होगी। वहीं पार्क में प्रतिदिन टहलने वालों के लिए वाकिंग ट्रैक की व्यवस्था की जाएगी। वैस नगर निगम का ही सारा अधिकार रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here