फिल्म अटूट बंधन में सामाजिक सुधार का सन्देश

मुजफ्फरनगर। हरियाणवी फिल्मों से देशभर में नाम कमा रहे अभिनेता प्रताप धामा और विकास बालियान जल्द ही सामाजिक फिल्म अटूट बंधन लेकर हाजिर होंगे। कहानी में समाज सुधार का संदेश दिया गया है। इन दिनों फिल्म का प्रमोशन चल रहा है। धामा ने कहा कि समाज को जोड़ने के लिए फिल्म महत्वपूर्ण है।

एमडी म्यूजिक के बैनर पर बनी फिल्म अटूट बंधन एक जनवरी को रिलीज होगी। हरियाणवी अभिनेता प्रताप धामा, अभिनेत्री शिखा चौधरी, विकास बालियान, राजेंद्र नौरंग की खास भूमिका होगी। निर्देशक रतनपाल चौधरी ने फिल्म का निर्माण किया है। शुक्रवार को प्रताप धामा ने बताया कि समाज को नया संदेश देने के लिए यह कहानी तैयार की गई है। एक गूंगी लड़की किस तरह अपने परिवार को बांधकर समाज में नया उदाहरण पेश करती है यह फिल्म में दिखाया गया है। रिलीज से पहले दर्शकों की ओर से सोशल मीडिया पर बेहतर रेस्पांस मिल रही है।

टीवी सीरियल में काम कर चुकी शिखा
अभिनेत्री शिखा चौधरी कई टीवी सीरियल में काम कर चुकी है। क्राइम पेट्रोल सीरीज के कई एपिसोड में वह दिखाई दी।

घर-घर की कहानी अटूट बंधन
निर्देशक रतनपाल चौधरी ने बताया कि घर-घर की कहानी को अटूट बंधन में पिराया गया है। फिल्म में दर्शकों को हर रंग देखने को मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here