वन्य जीव विहार भूमि को कब्ज़ा मुक्त कराने का अभियान शुरू

मोरना । कई थानों की पुलिस के साथ तहसील जानसठ के अधिकारियों ने शुकताल खादर में वन विभाग की भूमि को कब्जा मुक्त कराया। इस दौरान गन्ना, गेहूं, सरसों व सब्जी की खड़ी फसलों को प्रशासन के ट्रैक्टर ने तहस नहस कर दिया।

मोरना ब्लाक क्षेत्र के गांव शुकताल सहित गंगा खादर क्षेत्र में फैली हजारों हेक्टेयर वन भूमि पर कुछ भूमाफिया कुंडली जमाये हुए हैं। तो कुछ गरीब परिवार उसी भूमि को ठेके पर लेकर अपनी गुजर-बसर कर रहे है। ग्राम शुकताल खादर के जंगल में हुई कार्यवाही के संबंध में वन क्षेत्राधिकारी राज सिंह पुंडीर ने बताया कि 16 हेक्टेयर वन्य जीव विहार भूमि को राजस्व विभाग द्वारा चिन्ह्ति करने के बाद कब्जा मुक्त कराने का कार्य शुरू किया गया है । वन भूमि को कब्जा मुक्त कराकर उसमें वृक्षारोपण किया जाएगा।

डीएफओ कन्हैया पटेल के निर्देशन में वन भूमि को कब्जा मुक्त कराने का कार्य जारी रहेगा। क्षेत्राधिकारी बप्पा गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस बल के साथ राजस्व विभाग की उपस्थिति में वन विभाग की टीम के सहयोग से सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया। इस दौरान नायाब तहसीलदार जसमेंदर कुमार सहित तहसील कर्मचारी और पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here