मंत्री मोहसिन रजा ने पीएम मोदी की सलामती के लिए दरगाह पर चढ़ाई चादर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सेहत, सलामती और लंबी उम्र के लिए शुक्रवार को देश की चार बड़ी और प्रमुख दरगाहों पर खास दुआएं मांगी गईं। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के नेतृत्व में मुंबई स्थित दरगाह हाजी अली पर विशेष प्रार्थना सभा हुई। यहां पर उपस्थित बड़ी तादाद में मुसलमानों ने प्रधानमंत्री की सेहत, सलामती और सुरक्षा के लिए विशेष दुआ की और दरगाह पर चादर भी चढ़ाई।

दरगाह हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेर शरीफ पर भी जुमा की नमाज के बाद विशेष प्रार्थना सभा में बड़ी तादाद में मुसलमानों ने हिस्सा लिया। इसी तरह दिल्ली स्थित हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह पर भी प्रधानमंत्री की सेहत और सलामती के लिए विशेष दुआ मांगी गई। इस मौके पर दरगाह पर चादर भी चढाई गई। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने लखनऊ स्थित दरगाह शाह मीना पर हाजिरी देकर प्रधानमंत्री की सुरक्षा और उनकी लंबी उम्र के लिए दुआ मांगी।

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी मुंबई स्थित दरगाह हजरत हाजी अली पर विशेष दुआ कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि आज पवित्र हाजी अली दरगाह में विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक संस्थानों के प्रमुख लोगों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सेहत-सलामती और लंबी उम्र की दुआ मांगी है।

पत्रकारों से बातचीत में नकवी ने कहा कि पंजाब में प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक नहीं बल्कि एक आपराधिक साजिश थी। नकवी ने कहा कि जनाधार की कंगाली ने कांग्रेसी कुनबे को जुर्म का मवाली बना दिया है। मोदी के प्रति कांग्रेस के विरोध की सनक, साजिश में बदलती जा रही है। नकवी ने कहा कि कांग्रेसी कुनबा कुर्सी गिन रहा है, लेकिन देश कुनबे की आपराधिक करतूत गिन रहा है।

हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती गरीब नवाज के अजमेर शरीफ स्थित आस्ताने में दरगाह कमेटी के उपाध्यक्ष मुनव्वर खान के नेतृत्व में विशेष दुआ का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी की सेहत और उनकी सुरक्षा के लिए विशेष दुआ की और दरगाह पर चादर भी चढ़ाई। इसी तरह दिल्ली स्थित दरगाह हजरत निजामुद्दीन औलिया पर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष आतिफ रशीद के नेतृत्व में दरगाह पर चादर चढ़ाकर प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा और उनकी सलामती के लिए विशेष दुआ की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here