हरीश रावत की जनसभा में चाकू लेकर मंच पर पहुंचा युवक

उत्तराखंड के काशीपुर में पूर्व सीएम हरीश रावत की जनसभा के दौरान प्रतापपुर निवासी एक युवक भगवा गमछा डाले चाकू लेकर मंच पर पहुंच गया। उसने जयश्री राम के नारे भी लगाए। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। हालांकि मंच पर चाकू निकालने के दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत मौजूद नहीं थे। बताते हैं कि युवक जनसभा के शुरू होने से मंच के आसपास था। 

प्रतापपुर निवासी एक युवक पिछले कुछ दिनों से अपना प्रार्थना पत्र लेकर पुलिस के पास जा रहा था। उसका कहना है कि आठ लोगों ने उसकी मजदूरी की रकम नहीं दी है। पूर्व में वह टावर पर चढ़कर खुद को आग लगाने की कोशिश कर चुका है। बृहस्पतिवार को वह पूर्व सीएम हरीश रावत की जनसभा में पहुंच गया।

इस दौरान वह मंच पर चढ़कर नारे लगाने लगा और पेंट से चाकू भी निकाल लिया। हालांकि तब मंच पर पूर्व सीएम रावत नहीं थे। युकां नगराध्यक्ष प्रभात साहनी आदि ने उसे काबू कर पुलिस को सौंप दिया। तलाशी में उसके पास से चाकू बरामद हुआ है। पुलिस का कहना है कि युवक नशा करता है।

इस घटना के बाद हरीश रावत ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के एक साल के भीतर ही काशीपुर को जिला घोषित कर दिया जाएगा। कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस के पक्ष में बयार चल रही है। काशीपुर में भी कांग्रेस का सूखा खत्म करने का अच्छा मौका है। ऐसे में कार्यकर्ता काशीपुर जीतो संकल्प के साथ चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं।

पूर्व सीएम हरीश रावत और पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य रामनगर रोड स्थित रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। अपने संबोधन में पूर्व सीएम रावत ने कहा कि भाजपा सरकार की पौने पांच साल की नाकामियों से राज्य की जनता में भाजपा को लेकर घोर निराशा है।

कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार में हम पृथक जिलों के मुद्दे पर चूक गए थे। इस बार सरकार बनने के एक साल के भीतर ही काशीपुर समेत अन्य जिलों की घोषणा कर दी जाएगी। कहा कि पहले काशीपुर विकास की तुलना में बाजपुर से कई गुना ऊंचे पायदान पर था, लेकिन 20 साल भाजपा का विधायक होने के चलते काशीपुर विकास के निम्नतम स्तर पर पहुंच गया है। 

पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि कांग्रेस में वापसी के बाद वह खुद को सहज और सुखद महसूस कर रहे हैं। चुनावी माहौल बनने के साथ ही उत्तराखंड से भाजपा की विदाई तय हो चली है। कहा कि राजनीति की शुरुआत उन्होंने काशीपुर के नेताओं के सानिध्य में की है। इसलिए काशीपुर से पार्टी जीते, यह उनकी प्रबल इच्छा है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here