गृह राज्यमंत्री ने कहा लापरवाह पुलिस-प्रशासन के खिलाफ होगी सीबीआई जांच

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने कहा कि जिन पुलिस-प्रशासन की लापरवाही से घटना घटी उनके खिलाफ सीबीआई जांच होगी। 

उन्होंने कहा कि घटना के दिन लापरवाही बरतने वाले डीएम, एसपी समेत अन्य अधिकारियों की सीबीआई जांच कराई जाएगी। दोषी पाए जाने पर उनको बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस-प्रशासन चाहते तो यह घटना होने से बच सकती थी। डीएम और एसपी यदि सड़क किनारे बैरिकेटिंग कर सड़क खाली करा देते तो शायद घटना नहीं होती।

उधर, तिकुनिया कांड के सहआरोपी अंकित दास, गनर लतीफ व ड्राइवर शेखर की पुलिस रिमांड आज पूरी हो गई। जिसके बाद आज उन्हें जेल भेज दिया गया है। इससे पहले मुख्य आरोपी आशीष मिश्र को रिमांड खत्म होने से पहले जेल भेजा गया था। अब इस वक्त चारों आरोपी जेल में हैं। जेलर पंकज सिंह ने बताया कि सभी चारों आरोपियों को अलग अलग बैरक में रखा गया है।

अब तक मिले 135 वीडियो क्लिप 
तिकुनिया कांड में जांच कर रही टीम को अब तक 135 वीडियो क्लिप मिल चुके हैं। इसके अलावा फोटो व सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं, जिनके आधार पर घटनाक्रम की कड़ियों को जोड़कर जांच की जा रही है। हालांकि, अभी जांच टीम को उम्मीद है कि घटना से संबंधित महत्वपूर्ण वीडियो या फोटो कुछ लोगों के पास हो सकते हैं, जिनके मिलने से पुलिस की जांच को और मजबूती मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here