मिर्ज़ापुर: मां विंध्यवासिनी धाम में उमड़े श्रद्धालु, बुद्ध पूर्णिमा पर भक्तों से पटा रहा मंदिर

विंध्याचल धाम में उदया पूर्णिमा पर शुक्रवार को आदिशक्ति के दरबार में दर्शनार्थियों का हुजूम उमड़ पड़ा। दर्शन पूजन के लिए भोर से ही भक्तों का तांता लगा रहा।

विभिन्न गंगा घाटों पर भक्तों की भीड़ रही। स्नान ध्यान के पश्चात देवी भक्त मंदिर की ओर पहुंच रहे थे। किसी ने झांकी किसी ने गर्भ गृह में पहुंचकर माता की एक झलक प्राप्त कर पुण्य के भागी बने।

Mirzapur Devotees throng Maa Vindhyavasini Dham, temple crowded with devotees on Buddha Purnima

विशेष तिथि होने के कारण दर्शन पूजन करने के साथ ही मुंडन एवं जनेऊ संस्कार कराने बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हुए थे।  सुबह से ही परिक्रमा पथ के साथ पुरानी वीआईपी रोड, न्यू वीआईपी रोड सदर बाजार एवं पक्का घाट की गलियों में नर नारी एवं बच्चों की  भीड़ रही । विंध्याचल में देवी माता का दर्शन पूजन करने के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने अष्टभुजा पहाड़ पर पहुंचकर श्री महाकाली और माता अष्टभुजी देवी का दर्शन पूजन किया। श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़ के चलते सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद इंतजाम किया गया था। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here