पहलवानों के धरने को खाप पंचायतों का समर्थन

मुजफ्फरनगर के सौरम में ऐतिहासिक चौपाल पर गुरुवार को हुई सर्वखाप पंचायत में दिल्ली में धरना दे रहे पहलवानों को समर्थन देने का निर्णय लिया गया है। पंचायत में तय हुआ कि 7 मई को खाप चौधरी दिल्ली के लिए रवाना होंगे। वहां जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों को समर्थन देंगे।

पंचायत में बालियान खाप के चौधरी और भारतीय किसान यूनियन के मुखिया चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि जो खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाते हैं। उनके पदकों पर कोई जाति नहीं लिखी होती। उन्होंने कहा कि वह देश का नाम रोशन करते हैं ना कि किसी जाति का। दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के साहस की सराहना करते हुए कहा कि उत्पीड़न का विरोध कर उन्होंने जीवट का परिचय दिया है। चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि खिलाड़ी अपना अस्तित्व बचाने के लिए सहयोग मांग रहे हैं। यह उन सभी के मान सम्मान की बात है। सभी मनमुटाव दूर कर मान सम्मान बचाने के लिए खिलाड़ियों का समर्थन करें।

मुजफ्फरनगर में खापों ने पंचायत कर पहलवानों को समर्थन देने का ऐलान किया।

सर्व खाप मंत्री सुभाष बलियान ने कहा कि सभी एकजुट होकर खिलाड़ियों को न्याय दिलाएं। यदि उन्हें न्याय नहीं मिलेगा तो उनका मनोबल टूट जाएगा। अहलावत खाप के चौधरी गजेंद्र सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों के धरना देने से देश की बदनामी हो रही है। लेकिन सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है। पंचायत के अंत में निर्णय लिया गया कि 7 मई को खाप चौधरी धरनारत पहलवानों के समर्थन में जंतर मंतर के लिए कूच करेंगे। इस मौके पर बुडियान खाप के चौधरी सचिन, सहरावत खाप के चौधरी वरुण शेरावत, श्योराज खाप प्रतिनिधि चौधरी सिमोद, राठी खाप के जीत राठी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here