मीसा का मोदी पर तीखा हमला, कहा- दामाद के लिए आए थे जमुई

पटना : लोकसभा चुनाव के बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी, राज्यसभा सासंद व पाटलिपुत्र से पार्टी के उम्मीदवार मीसा भारती ने चुनाव प्रचार मे जाने के दौरान पटना एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। मीसा ने कहा कि प्रधानमंत्री जमुई दामाद के लिए आए थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री परिवारवाद पर हमला कर रहे हैं। लालू प्रसाद यादव ने तो अपनी लिस्ट जारी कर दी है। महंगाई और बेरोजगारी को छुपाने के लिए परिवारवाद की बात प्रधानमंत्री करते हैं। जनता समझ चुकी है और सही समय पर इनका जवाब देगी।

मीसा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 400 पर का नारा दिया जा रहा है लेकिन जनता देख रही है। प्रधानमंत्री मोदी अपने नाकामियों को छुपाने के लिए यह बातें करते हैं। उन्होंने कौन सा वादा पूरा किया एक भी वादा उन्होंने पूरा नहीं किया। हमने बिहार में करके दिखाया है। हमें जब मौका मिला तो हमने जो करके दिखाया है क्या उन्होंने करके कभी दिखाई है। हमने लोगों को सरकारी नौकरियां दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जमीन के बदले नौकरी वाले बयान पर मीसा ने कहा कि 1990 से लालू यादव के पीछे लोग लगे हैं कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे। उन्होंने रामकृपाल यादव पर जमकर हमला बोला। मीसा भारती ने कहा कि एक उपलब्धि वह गिना दें फिर हमसे बात करें। उन्होंने रोहिणी आचार्य के सिक्योरिटी गार्ड वाले बयान पर कहा कि हमें जानकारी नहीं है, मैं जानकारी लेकर आपको बताऊंगी। सुप्रीम कोर्ट की ओर से इलेक्ट्रोल बॉड पर दिए गए बयान पर प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here