आगरा में ‘मौत की मॉक ड्रिल’, राहुल का तंज- बीजेपी शासन में ऑक्सिजन और मानवता की कमी

लखनऊ
आगरा जिले के एक कोविड अस्‍पताल में मरीजों की ऑक्सिजन बंद करने वाले डॉक्‍टर का वीड‍ियो वायरल होने के बाद यूपी की बीजेपी सरकार कांग्रेस के निशाने पर आ गई है। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दोनों ने इस मुद्दे पर ट्वीट किया है और बीजेपी सरकार की आलोचना की है।

राहुल ने अपने ट्वीट में कहा है, ‘बीजेपी शासन में ऑक्सिजन व मानवता दोनों की भारी कमी है। इस खतरनाक अपराध के जिम्‍मेदार सभी लोगों के खिलाफ तुरंत कार्यवाही होनी चाहिए। दुख की इस घड़ी में मृतकों के परिवारजनों को मेरी संवेदनाएं।’

इसी तरह प्रियंका गांधी ने वह वीडियो ट्वीट करते हुए कटाक्ष किया है:
‘पीएम: मैंने ऑक्सिजन की कमी नहीं होने दी
सीएम: ऑक्सिजन की कोई कमी नहीं। कमी की अफवाह फैलाने वालों की संपत्ति जब्‍त होगी
मंत्री: मरीजों को जरूरत भर ऑक्सिजन दें। ज्‍यादा ऑक्सिजन न दें
आगरा अस्‍पताल: ऑक्सिजन खत्‍म थी। 22 मरीजों की ऑक्सिजन करके मॉक ड्रिल की’
और आखिर में सवाल पूछा है- जिम्‍मेदार कौन?

यह था मामला
यूपी के आगरा जिले के एक बड़े अस्पताल पारस हॉस्पिटल पर 22 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत के आरोप लग रहे हैं। आरोप है कि अस्पताल के एक डॉक्टर ने मरीजों का लोड कम करने के लिए उनका मेडिकल मर्डर करना शुरू कर दिया। इसमें वह गंभीर मरीजों की ऑक्सिजन पांच मिनट के लिए बंद कर देता था। ऐसा करने से अस्पताल में 22 मरीजों की मौत हो गई थी। पूरे मामले का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें डॉक्टर खुद अपनी करतूत को कबूल करता दिख रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here