अखिलेश यादव का यू टर्न… मुलायम के बाद अब एसपी अध्यक्ष भी करवाएंगे कोविड वैक्सीनेशन

लखनऊ
कभी कोरोना वैक्सीन को बीजेपी की वैक्सीन बता विरोध करने वाले यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी प्रमुख भी अब टीका लगवाने को तैयार हो गए हैं। सोमवार को उनके पिता और पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह ने वैक्सीनेशन करवाया था।

अखिलेश यादव ने मंगलवार को ट्वीट किया। ट्विटर पर उन्होंने लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की। अखिलेश ने कहा कि वह भी वैक्सीन लगवाएंगे। उन्होंने कहा कि वह बीजेपी की वैक्सीन का विरोध कर रहे थे लेकिन भारत सरकार के टीके का वह स्वागत करते हैं।

‘भारत सरकार के टीके का स्वागत’
अखिलेश ने ट्वीट किया, ‘जनाक्रोश को देखते हुए आखिरकार सरकार ने कोरोना के टीके के राजनीतिकरण की जगह ये घोषणा करी कि वो टीके लगवाएगी। हम भाजपा के टीके के खिलाफ थे पर ‘भारत सरकार’ के टीके का स्वागत करते हुए हम भी टीका लगवाएंगे। साथ ही टीके की कमी से जो लोग लगवा नहीं सके थे उनसे भी लगवाने की अपील करते हैं।’

मुलायम ने लगवाया कोरोना का टीका
सोमवार को उनके पिता और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने कोविड वैक्सीनेशन करवाया था। मुलायम सिंह के वैक्सीनेशन करवाने के बाद सवाल उठे के बेटा वैक्सीन का विरोध कर रहा है और पिता ने वैक्सीनेशन करवा लिया। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने ट्वीट किया था, ‘एक अच्छा संदेश, आशा करता हूं कि सपा के कार्यकर्ता और उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष भी अपनी पार्टी के संस्थापक से प्रेरणा लेंगे।’

‘माफी मांगे अखिलेश यादव’
डेप्युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया था, ‘सपा संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव स्वदेशी टीका लगवाने के लिए आपका धन्यवाद। आपके द्वारा टीका लगवाना इस बात का प्रमाण है कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा टीके को लेकर अफवाह फैलाई गई थी। इसके लिए अखिलेश यादव को माफी मांगनी चाहिए।’

‘बीजेपी सरकार पर नहीं भरोसा’

आपको बता दें कि इस साल जनवरी में जब कोरोना वायरस का टीका आया था, तब एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार से पूछा था कि टीकाकरण अभियान कैसे चलाया जाएगा? और गरीबों को मुफ्त में टीका कब मिलेगा? उन्होंने कहा था कि उन्हें देश के डॉक्टरों पर भरोसा है लेकिन सरकार पर नहीं। जब सपा की सरकार सत्ता में आएगी, हम सभी के लिए मुफ्त टीका सुनिश्चित करेंगे।

बाद में अखिलेश ने दी थी सफाई
अखिलेश यादव ने यह कहते हुए विवाद भी खड़ा कर दिया था कि वह खुद भाजपा का टीका नहीं लगवाएंगे। हालांकि बाद में उन्होंने कहा था कि वह वैज्ञानिकों का जिक्र नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा था, ‘हमें अपने डॉक्टरों पर पूरा भरोसा है, लेकिन सरकार पर नहीं… यह अच्छा है कि कोरोना वायरस का टीका आ गया है, लेकिन डॉक्टर जो कहते हैं, उस पर विश्वास करें, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर नहीं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here