भारत में अगले साल तक सिंगल शॉट वैक्सीन लॉन्च कर सकती है मॉडर्ना

देश में कोरोना का कहर जारी है. ऐसे में मॉडर्ना ने अगले साल भारत में सिंगल-डोज कोरोना वैक्सीन लॉन्च करने की उम्मीद जताई है. वहीं, 5 करोड़ खुराक की आपूर्ति के लिए सिप्ला और अन्य भारतीय फर्मों से बात की जा रही है. अमेरिकी दिग्गज फाइजर भी इस साल 5 करोड़ कोरोना वैक्सीन शॉट्स देने के लिए तैयार है लेकिन, इसके लिए वह कंपनसेशन और महत्वपूर्ण रेगुलेटर में छूट चाहता है.

मॉडर्न ने भारतीय अधिकारियों को बताया कि उसके पास 2021 में देने के लिए वैक्सीन नहीं हैं. मॉडर्न ने  अगले साल सिंगल-डोज वैक्सीन लॉन्च करने की बात कही. भविष्य में जॉनसन एंड जॉनसन द्वारा अमेरिका से अन्य देशों में अपने जैब्स निर्यात करने की संभावनाएं हैं.

वैश्विक और घरेलू बाजारों में टीकों की उपलब्धता पर पिछले सप्ताह कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में दो दौर की उच्च स्तरीय बैठकें हुई थीं. ये उच्च स्तरीय बैठकें इसलिए हुई थी क्योंकि देश में कोरोना वैक्सीन की भारी कमी देखी जा रही थी. ऐसे समय में वैक्सीन की खरीद की तत्काल आवश्यकता थी.

फिलहाल देश कोविशील्ड और कोवैक्सिन का उपयोग कर रहा है. हालांकि, स्पुतनिक वी का उपयोग भी छोटे पैमाने पर किया जा रहा है. भारत में जनवरी में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था. अबतक 20 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

सिप्ला ने 2022 के लिए मॉडर्ना से 5 करोड़ खुराक खरीदने में रुचि दिखाई थी और नियामक आवश्यकताओं/नीति व्यवस्था में स्थिरता के संबंध में केंद्र सरकार से पुष्टि का अनुरोध किया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here