जुलाई में होगा संसद का मॉनसून सत्र, 16 जून से शुरू हो सकता है संसदीय समितियों का कामकाज

संसद का मानसून सत्र जुलाई में शुरू होगा और संसदीय समितियों का कामकाज 16 जून से शुरू होने की उम्मीद है. सूत्रों की मानें तो लोक लेखा समिति की बैठक 16 जून को बुलाई गई है और 23 जून को श्रम मामलों की संसदीय समिति की बैठक होगी.

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर के बीच सरकार को उम्मीद है कि संसद का मानसून सत्र जुलाई में अपने सामान्य कार्यक्रम के अनुसार शुरू होगा.

पिछले साल कोरोना संकट के चलते, संसद का मानसून सत्र, जो आमतौर पर जुलाई में शुरू होता है, सितंबर में शुरू हुआ था. इसलिए संसद के तीन सत्रों में कटौती की गई और पिछले साल शीतकालीन सत्र को रद्द करना पड़ा.

कोविड के कारण संसदीय समितियों की बैठकें भी स्थगित कर दी गईं थी. हालांकि कुछ सांसदों ने वर्चुअल बैठक की मांग की थी, लेकिन दोनों पीठासीन अधिकारियों ने समिति की कार्यवाही की गोपनीयता बनाए रखने से इनकार कर दिया. सूत्रों ने बताया कि इस साल मानसून सत्र के आयोजन के तौर तरीकों पर अभी चर्चा चल रही है. सूत्रों के अनुसार संसद की समितियों की बैठक भी जून के तीसरे सप्ताह से शुरू होने की संभावना है.

प्रशासन को जुलाई में मॉनसून सत्र आयोजित करने का पूरा विश्वास है क्योंकि ज्यादातर सांसदों, लोकसभा और राज्यसभा सचिवालयों के ज्यादातर कर्मियों एवं अन्य संबंधित पक्षों को कोरोना वायरस टीके की कम से कम एक खुराक तक लग चुकी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here