मुरादाबाद: योगी आदित्यनाथ पर दो करोड़ का इनाम बोलने का आरोपी गिरफ्तार

स्वतंत्रता दिवस से दो दिन पहले ठेकेदार की फेसबुक आईडी से सीएम योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी और सिर कलम करने पर दो करोड़ रुपये का इनाम देने का पोस्ट करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपी ने बताया कि ठेकेदार उसके प्रेम विवाह में बाधा उत्पंन कर रहा था। उसे सबक सिखाने के लिए ही उसकी आईडी से पोस्ट किया था।

सिविल लाइंस थानाक्षेत्र निवासी ठेकेदार ने कुछ माह पहले अपनी फेसबुक आईडी बंद कर दी थी। 13 अगस्त की रात को उनकी फेसबुक आईडी से किसी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी की थी। सिर कलम करने पर दो करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी। इस पोस्ट को मुरादाबाद पुलिस के फेसबुक पेज पर टैग किया गया था। पाकिस्तान का झंडा, पूर्व पीएम इमरान खान का फोटो, मुरादाबाद डीएम के फोटो भी पोस्ट किया गया। इसके अलावा कई आपत्तिजनक पोस्ट किए गए थे।

सूचना मिलने के बाद पुलिस और साइबर सेल हरकत में आ गई थी। पुलिस की साइबर सेल ने पेज को बंद कर दिया था और आपत्तिजनक पोस्ट भी हटाए थे। हरथला चौकी प्रभारी मतीन अहमद की तहरीर पर केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने फेसबुक प्रबंधन से ईमेल के माध्यम से आईडी की डिटेल मांगी थी। इसके बाद पुलिस ने लाइन पार निवासी संजय शर्मा उर्फ संजय सैनी उर्फ संजू को गिरफ्तार किया।

शादी में अड़चन बन रहा था ठेकेदार तो उसकी आईडी से किया पोस्ट

आरोपी ने बताया कि प्रेमिका से शादी करना चाहता है, लेकिन ठेकेदार उसमें बाधा बन रहा है। आरोपी ने उसकी फेसबुक आईडी का पासवर्ड हासिल कर लिया था। इसके बाद उसकी आईडी वह खुद चलाने लगा था। ठेकेदार को सबक सिखाने के लिए उसने आपत्तिजनक पोस्ट किए थे। ताकि आरोपी जेल चला जाए और वो प्रेमिका से शादी कर ले। शुक्रवार दोपहर बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here