24 घंटे में सामने आए 2.50 लाख से ज्यादा कोरोना मामले, 627 की मौत

देश में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। एक दिन पहले 2.86 लाख मामलों के बाद आज कोरोना संक्रमण में गिरावट देखी गई। हालांकि, एक बार फिर से बीते 24 घंटों में 2.50 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, शुक्रवार को कोरोना के 2,51,209 नए मामले सामने आए। वहीं 24 घंटे में 627 लोगों की कोरोना के कारण मौत भी हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 24 घंटे में  3,47,443 लोग ठीक भी हुए। 

देश में अब 21 लाख से ज्यादा सक्रिय कोरोना मरीज
ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में 21,05,611 सक्रिय कोरोना संक्रमित हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, आज सक्रिय संक्रमितों की संख्या में भी गिरावट आई है। एक दिन पहले देश में 22,02,472 लोग कोरोना से संक्रमित थे। वहीं संक्रमण दर में भी गिरावट देखने को मिली है। गुरुवार को यह  19.59 फीसदी थी, जो आज 15.88% पहुंच गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here