पंजाब में बीएसएफ और पाकिस्‍तानी घुसपैठियों के बीच बड़ी मुठभेड़, 47 किलो हेरोइन बरामद

पंजाब में मादक पदार्थों की तस्करी एक आम बात हो गई है. नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले बेखोफ नजर आ रहे हैं. नशे का कारोबार तेजी से फैल रहा है और फल फूल भी रहा है. इसी पर लगाम लगाने के क्रम में पंजाब के गुरदासपुर की चंदू वडाला पोस्ट से बीएसएफ जवानों ने 47 किलो के करीब हेरोईन की खेप बरामद की. इस ऑपरेशन के दौरान एक जवान को गोली भी लगी है. वहीं मिली जानकारी के अनुसार यहां मादक पदार्थों के अलावा पिस्टल भी बरामद किए गए. जवानों ने जो हेरोइन बरामद की है, उसकी अंतर्राष्‍ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपये की बताई जा रही है.

जवानों की माने तो आज सुबह लगभग 5.15 मिनट पर बीएसएफ जवानों ने सीमा पर हलचल देखा. शक होने के बाद ने जांच शुरू की गई औऱ सीमा से अंदर आ रहे लोगों को रोकने की कोशिश की गई. हालांकि घुसपैठियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. वहीं आत्मरक्षा और मामले को नियंत्रण में लेने के लिए बीएसएफ के जवानों के तरफ से भी फायरिंग की गई और दोनों तरफ काफी देर तक मुठभेड़ चला. फिलहाल डीआइजी बीएसएफ प्रभाकर जोशी का कहना है कि पूरी घटना की जांच की जा रही है.

पाकिस्तानी तस्करों का प्रयास विफल

अधिकारियों का कहना है कि बीएसएफ के जवानों ने बहादुरी दिखाई और अबैध तस्करी करने वाले पाकिस्तानी तस्करों के प्रयास को विफल कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि इस ऑपरेशन के बाद जवानों ने  47 पैकेट हेरोइन, 7 पैकेट अफीम, 44 राउंड 0.30 कैलिबर, 1 चीनी पिस्तौल 2 मैगजीन, एक बेरेटा पिस्तौल, एके 47 की 4 मैगजीन जब्त किए. फिलहाल पूरी इलाके में नाकाबंदी कर सर्च ऑपरेशन जारी है. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here