सांसद नवनीत राणा को मिली जान से मारने की धमकी, दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की

निर्दलीय सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) को फोन पर जाने से मारने की धमकी मिली है। राणा ने इस संबंध में दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू थाने में एफआईआर (FIR) दर्ज कराई है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम को नवनीत राणा के पास फोन आया था और उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है।धमकी देने वाले शख्स ने फोन पर कहा-‘आपको महाराष्ट्र नहीं आने नहीं देंगे हनुमान चालीसा का पाठ करोगे तो जान से मार देंगे’।

23 अप्रैल को राणा दंपति को गिरफ्तार किया गया

मुंबई पुलिस ने 23 अप्रैल को नवनीत और रवि राणा को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने राणा दंपति पर राजद्रोह और ‘विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने’ सहित अन्य आरोपों के लिए मामला दर्ज किया था। गिरफ्तारी के खिलाफ राणा दंपति कोर्ट में गए और वहां से शर्तों के साथ जमानत मिली थी। नवनीत राणा ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने उनके साथ गलत बर्ताव किया। उन्हें खड़ा रखा गया और पीने के लिए पानी तक नहीं मुहैया कराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here