मप्र: ओमिक्रॉन को लेकर शिवराज ने लिए कई फैसले

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए मध्यप्रदेश में भी सतर्कता के निर्देश जारी किए गए हैं। रविवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठमें स्कूलों को आधी क्षमता से ही लगाने का फैसला किया गया। ऑनलाइन क्लास का विकल्प चालू रखने और स्कूल आने वाले बच्चों के लिए अभिभावकों की सहमति जरूरी करने का फैसला किया गया। 

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों को लेकर हमने तय किया है कि स्कूल खुलेंगे, लेकिन बच्चों की संख्या 50% होगी। 50% बच्चे एक दिन और बाकी 50% बच्चे अगले दिन स्कूल आएंगे। ऑनलाइन क्लास का विकल्प रहेगा और पैरेंट्स की इच्छा होगी तो ही बच्चे स्कूल जाएंगे, उनकी अनुमति आवश्यक होगी। नई व्यवस्था सोमवार 29 नवंबर से लागू होगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here