मुजफ्फरनगर में साइबर हेल्प सेन्टर ने वापस कराये 79,800 रुपये

मुजफ्फरनगर। जनपद में साइबर हेल्प सेंटर लोगों के लिए काफी मददगार साबित हो रहा है। मौहम्मद सावेज निवासी दाहखेडी थाना सिखेडा, मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा परिचित बनकर लिंक के माध्यम से 70 हजार रुपये की धोखाधडी की गयी है। जिसपर साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए रम्मीरायल को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा 70 हजार रूपये की सम्पूर्ण धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया। इसके साथ ही मौहम्मद इमरान निवासी मिमलाना रोड थाना सिविल लाइन, मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति(साइबर ठग) द्वारा रिवार्ड रिसीव करने के बहाने लिंक के माध्यम से 9800 रुपये की धोखाधडी की गयी है। जिसपर साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए पेटीएम को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा 9800 रूपये की सम्पूर्ण धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया। आवेदकों द्वारा साईबर हेल्प सेन्टर द्वारा की गयी तत्काल कार्यवाही के लिए धन्यवाद दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here