एमपी: मवेशी चराने गए वृद्ध पर बाघ ने किया हमला, जान बचाने डंडे से किया मुकाबला

शहडोल के जंगल में मवेशी चराने गए वृद्ध पर बाघ ने हमला कर दिया। वृद्ध ने अपनी जान बचाने के लिए मवेशियों को भगाने के लिए रखे डंडे से बाघ पर खुद हमला कर दिया और अपनी जान बचा ली। इस घटना में वृद्ध को चोट पहुंची है। बाघ के हमले की वजह से वह घायल हुआ है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

जानकारी के अनुसार घटना शहडोल जिले के ग्राम बडखेरा के जंगल की है।  खेतौली निवासी काशी राम बैगा (58) मवेशी लेकर बरखेड़ा के जंगल गया था। झाड़ियों से निकलकर बाघ ने पीछे से हमला कर दिया। इस दौरान काशीराम ने शोर मचाते हुए अपने बचाव में बाघ पर डंडे से हमला किया। इसके बाद बाघ छोड़कर भाग गया। बाघ के हमले से चरवाहे की जान तो बच गई, लेकिन गंभीर चोटें आने की वजह से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस मामले में वन विभाग के वनपाल नितिन खटीक ने बताया कि बडखेरा में चार दिनों पहले बाघ ने एक भैंस का शिकार किया था। उसके बाद गांव में मुनादी कराई गई थी। ग्रामीणों को मवेशी लेकर जंगल में नहीं जाने की सलाह दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here