चार महीने बाद खुला मुगल रोड, जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग आंशिक रूप से बहाल

जम्मू संभाग के जिला पुंछ एवं राजोरी को कश्मीर घाटी के जिला शोपियां से जोड़ने वाला ऐतिहासिक मुगल रोड पर तीन दिन पहले हुए भूस्खलन का मलबा हटाने का अभियान रविवार देर शाम पूरा हो गया। मुगल रोड को वाहनों की आवाजाही के लिए सोमवार को खोल दिया गया है। इस संबंधी आदेश जिला विकास उपायुक्त पुंछ यासीन मोहम्मद चौधरी ने रविवार देर शाम जारी किए।

उन्होंने पुलिस और यातायात पुलिस के अधिकारियों को अपने अपने कर्मचारियों को मुगल रोड पर तैनात कर मार्ग पर वाहनों की निर्विरोध आवाजाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उधर चार महीने से बंद मुगल रोड को यातायात के लिए खोले जाने के आदेश जारी किए जाने से दोनों जिलों के लोगों ने राहत की सांस ली है।

जम्मू-श्रीनगर हाईवे एक तरफ से खुला

श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग 12 घंटे बंद रहने के बाद आंशिक रूप से फिर से खोल दिया गया है। इस दौरान पहले से फंसे वाहनों को प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ने की अनुमति दी गई है। यात्रियों से यातायात नियमों के साथ-साथ लेन अनुशासन का पालन करने की सलाह दी है। इससे पहले, रामबन जिले में खूनी नाला के पास भूस्खलन के कारण बीती रात हाईवे पर दोनों दिशाओं में यातायात रोक दिया गया था।

10 अप्रैल को कुछ इलाकों में हो सकती है बारिश

मौसम विज्ञान केंद्र के सोमवार को प्रदेश के अगले 24 घंटों में जम्मू-कश्मीर में मुख्य रूप से शुष्क बना रहेगा। 10 अप्रैल की शाम तक कई स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नौ अप्रैल तक मौसम आमतौर पर शुष्क रहने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा, ’10 अप्रैल को मौसम आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है और शाम के समय कई स्थानों पर हल्की बारिश/बर्फबारी (ऊंचाई वाले स्थानों) पर होगी। 11-12 अप्रैल तक आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बादल छाए रहने और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश/बर्फबारी (ऊंचाई वाले इलाकों) की संभावना है। 13-15 अप्रैल तक आमतौर पर बादल छाए रहेंगे, कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश/बर्फबारी (ऊंचाई पर) और कुछ स्थानों पर गरज/बिजली/ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने की संभावना है।’

बता दें, भारी बर्फबारी के चलते ऐतिहासिक मुगल रोड को यातायात के लिए बंद कर दिया गया था। इसके बाद चुनावों के मद्देनजर चुनाव आयोग ने इस बार मुगल रोड को जल्दी यातायात के लिए खोलने के निर्देश दिए थे। इसके बाद 13 मार्च को पीडब्ल्यूडी मैकैनिकल इंजीनियरिंग विंग की तरफ से मुगल रोड से बर्फ हटाने का अभियान शुरू किया गया था। इस बीच मार्च के अंतिम सप्ताह में एक बार फिर भारी बर्फबारी के चलते मुगल रोड पर बर्फ हटाने का अभियान प्रभावित होकर रह गया था।

उसके उपरांत मौसम साफ होने के बाद 2 अप्रैल को मुगल रोड से बर्फ हटाने का अभियान पूरा कर लिया गया था। इसके बाद जिला प्रशासन की तरफ से 6 अप्रैल को मुगल रोड को यातायात के लिए खोलने की तैयारी कर ली गई थी, लेकिन 3 अप्रैल को पुंछ जिले की तरफ से पोशाना क्षेत्र में मुगल रोड पर भारी भूस्खलन से मार्ग फिर से बंद हो गया था।

इस बीच मुगल रोड अथॉरिटी की तरफ से रविवार सुबह जूनियर इंजीनियर ताहिर अब्दुल्ला की अगुवाई में मुगल रोड से भूस्खलन का मलबा हटाने का अभियान शुरू किया गया। जिसे देर शाम छह बजे पूरा कर दिया गया। चीफ इंजीनियर पीडब्ल्यूडी को मुगल रोड को सभी प्रकार के वाहनों के चलने योग्य बनाए जाने की जानकारी दी गई। इसके बाद मुगल रोड को यातायात के लिए खोलने के आदेश जारी कर दिए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here