कंगना रणौत ने विक्रमादित्य के बयान पर किया पलटवार, बोलीं- मेरे बारे में अफवाहें फैलाना शर्मनाक

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच जुबानी हमले तेज हो गए हैं। गोमांस सेवन को लेकर लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह के बयान पर मंडी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अभिनेत्री कंगना रणौत ने पलटवार किया है। उन्होंने इस संबंध में अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट की है। पोस्ट में कंगना ने लिखा, “मैं गोमांस या किसी अन्य प्रकार के लाल मांस का सेवन नहीं करतीं। यह शर्मनाक है कि मेरे बारे में पूरी तरह से आधारहीन अफवाहें फैलाई जा रही हैं। मैं दशकों से योगिक और आयुर्वेदिक जीवन शैली की वकालत और प्रचार कर रही हूं। अब ऐसे हथकंडे मेरी छवि को खराब करने के काम नहीं आएंगे। मेरे लोग मुझे जानते हैं और वे जानते हैं कि मैं एक गौरवान्वित हिंदू हूं और कोई भी चीज उन्हें कभी गुमराह नहीं कर सकती। जय श्री राम”

बता दें बीते दिनों विक्रमादित्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फेसबुक पर लिखा था कि हिमाचल प्रदेश देवी-देवताओं का पवित्र स्थल है। यह देवभूमि है, जहां गोमांस का सेवन करने वाले चुनाव लड़ें, यह हमारी संस्कृति के लिए चिंता का विषय है, जिसका राजनीति से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने यह टिप्पणी जय श्रीराम लिखकर की है। विक्रमादित्य सिंह ने यह कमेंट महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता एवं नेता प्रतिपक्ष विजय नामदेवराव के उस बयान के बाद किया था, जिसमें कंगना रणौत के बीफ को पसंद करने और भाजपा के उन्हें टिकट देने की बात की गई थी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here