मुलायम सिंह यादव ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, बेटे अखिलेश ने बताया था ‘BJP का टीका’

लखनऊ. देश-प्रदेश में कोरोना संक्रमण (COVID-19) से बचाने के लिए देश में बनी वैक्सीन को बीजेपी की वैक्सीन बताकर खुला विरोध करने वाले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भले ही अब तक वैक्सीन न लगवाई हो, लेकिन सोमवार को सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने कोरोना के टीके की पहली डोज ले ली हैं. गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में मुलायम सिंह यादव कोरोना की वैक्सीन की पहली डोज लगवाई. इससे पहले मुलायम सिंह यादव की बहु अपर्णा यादव ने राजधानी लखनऊ स्थित लोकबंधु अस्पताल पहुच न सिर्फ कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी, बल्कि इस दौरान देश में बनी वैक्सीन की जमकर तारीफ करते हुए अन्य लोगों से भी जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाकर कोरोना को हराने की अपील की है.

इसी साल जनवरी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा था कि मैं बीजेपी की वैक्‍सीन पर कैसे भरोसा कर सकता हूं, जब हमारी सरकार बनेगी तो सभी को फ्री में टीका लगेगा, हम बीजेपी की वैक्‍सीन नहीं लगवा सकते. इस बयान के बाद काफी हंगामा हुआ था. हालांकि, कोरोना की दूसरी लहर के बाद अखिलेश यादव के सुर बदले और वह सभी लोगों को फ्री में वैक्सीन लगाने की वकालत करने लगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here