लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ के लिए मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम दिल्ली रवाना

बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान को मिली धमकी के मामले में मुंबई पुलिस ने पड़ताल तेज कर दी है। 8 टीमें लगातार इस मामले की कड़ियों को खंगालने में जुटी हुई हैं। बांद्रा इलाके में लगे 200 CCTV की पड़ताल के बाद कुछ संदिग्धों का पता चला है, लेकिन अभी तक किसी को भी पकड़ा नहीं गया है। जिन CCTV फुटेज की जांच हो रही है, उसमें गैलेक्सी अपार्टमेंट में लगे कैमरे भी शामिल हैं।

अभिनेता के पिता सलीम खान ने भी मुंबई पुलिस कमिश्नर से बात कर इस मुद्दे पर अपडेट लिया है। इस बीच सलमान खान अपनी शूटिंग के सिलसिले में मुंबई से हैदराबाद चले गए हैं। शूटिंग के दौरान अभिनेता को सावधानी बरतने के लिए कहा गया है। सूत्रों के मुताबिक, सलमान के हैदराबाद जाने से पहले शेरा की टीम हैदराबाद पहुंच चुकी है।

इस बीच न्यूज एजेंसी ANI में दिल्ली पुलिस के हवाले से दावा किया है कि बिश्नोई ने पूछताछ में सलमान को धमकी भरा लेटर भेजने की बात से इनकार किया है। उसने कहा है कि न उसने कोई धमकी दी है और न ही ऐस कोई लेटर भिजवाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here