आदिपुरुष के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर को मुंबई पुलिस ने सुरक्षा दी

मुंबई: आदिपुरुष (Adipurusha) को लेकर चल रहे विवाद के बीच फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर शुक्ला को मुंबई पुलिस (mumbai police) ने सुरक्षा मुहैया कराने का फैसला किया है. फिल्म को लेकर भारी बवाल और हंगामे के बीच मनोज मुंतशिर ने मुंबई पुलिस ने सुरक्षा की मांग की थी. उन्होंने खतरे का अंदेशा जताया था.

इस हफ्ते सिनेमाघरों में मच अवेटेड फिल्म आदिपुरुष रिलीज़ हुई, जिसे दर्शकों ने उम्मीद के मुताबिक रिस्पॉन्स नहीं दिया. इसके कुछ डायलॉग्स पर विरोध होने लगा और विवाद इतना बढ़ गया कि मनोज मुंतशिर लोगों के निशाने पर आ गए. सोशल मीडिया पर मनोज मुंतशिर के खिलाफ ट्वीट होने लगे. इसके बाद आज मनोज मुंतशिर ने कहा कि उन्हें खतरा है और मुंबई पुलिस सुरक्षा मुहैया कराए.

‘तेरी बुआ का बगीचा है’, ‘कपड़ा तेरे बाप का’ और ‘उनकी लंका लगा देंगे’ जैसे डायलॉग लिखने की वजह से मनोज मुंतशिर को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि मनोज मुंतशिर ने दावा किया है कि विवादित डायलॉग जल्द बदल दिए जाएंगे. रामायण की कहानी पर आधारित आदिपुरुष पर हिंदु भावनाओं को ठेस पहुंचान का इल्जाम लग रहा है. बवाल के बीत केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि किसी को भी धार्मिक भावनाओं को आहत करने का हक नहीं है. सेंसर बोर्ड के फिल्म को पास करने पर उन्होंने कहा कि सेंसर बोर्ड को जो फैसला करना था उन्होंने किया. हालांकि अनुराग ठाकुर ने ये भी कहा कि मेकर्स ने डायलॉग बदने की बात कही है.

जितना विवाद उतनी कमाई, ये लाइन आदिपरुष पर भी सटीक बैठ रही है. फिल्म को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध हो रहा है. हालांकि आदिपुरुष के कारोबार पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा. प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन स्टारर और ओम राउत के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने पहले वीकेंड में वर्ल्डवाइड करीब 340 करोड़ रुपया का बिज़नेस कर लिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here