यात्रियों का सामान चोरी करने वाले गिरोह के सात सदस्य गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस ने बस व ट्रेनों में यात्रियों का सामान चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा कर सात आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। यह गिरोह यहां चोरी करने के इरादे से आया था लेकिन पहले ही पकड़ लिया गया। उनसे एक कार और अवैध हथियार बरामद हुए हैं।
एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत ने प्रेसवार्ता कर बताया कि शहर कोतवाली प्रभारी महावीर सिंह ने बदमाश होने की सूचना पर चरथावल बस अड्डे के पास छापा मारा। वहां से एक इनोवा कार में सवार सात लोगों को गिरफ्तार किया। उनसे दो चाकू बरामद हुए। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे बस और ट्रेनों में यात्रियों का सामान चोरी करते हैं। इसी इरादे से आए थे लेकिन पहले ही पकड़ लिया गया।

पकड़े गए आरोपियों में कस्बा और थाना पाकबड़ा, मुरादाबाद निवासी जाहिद व रियासत, जीशान, हनीफ, नवाबजान व कोतवाली बिजनौर निवासी जमशेद तथा ककरौली थाने के गांव तेवड़ा निवासी आसिफ शामिल हैं। बुजुर्ग नवाबजान सौ से ज्यादा घटनाएं कर चुका है। कभी पकड़ा नहीं गया था। हनीफ सहित चार आरोपी पहले जेल जा चुके हैं। शहर कोतवाली बिजनौर में तैनात मीर हसन ने शहर कोतवाली पहुंच कर गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की।

– ऐसे करते हैं अपराध
एसपी सिटी ने बताया कि गिरोह के सदस्य बिजनौर-मुरादाबाद की तरफ आने जाने वाली बसों में अलग-अलग स्थानों का टिकट लेकर बैठते थे। चिह्नित किए यात्री के पास एक साथी उस यात्री के सामने खड़े होकर उसका ध्यान भटकाता था तथा दूसरा साथी सामान लेकर बस से उतर जाता था। बस के पीछे उनका साथी जाहिद अपनी इनोवा कार लेकर चलता था जो सदस्यों को बैठाकर ले जाता था। डराने धमकाने के लिए चाकू पास रखते थे। चुराए सामान को दो दिन बाद बांटते थे। एसपी सिटी ने बताया कि सभी आरोपियों का चालान कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here