मुंबई: नेवी के पूर्व अधिकारी मदन शर्मा के घर पहुंचे रामदास अठावले, उद्धव सरकार पर बोला हमला

मुंबई में निधि के पूर्व अधिकारी के साथ मारपीट के मसले पर महाराष्ट्र में सियासी घमासान मचा हुआ है. इस बीच केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी मदन शर्मा से मिलने उनके घर पहुंचे हैं. उन्होंने नेवी के पूर्व अधिकारी का हालचाल जाना और महाराष्ट्र की उद्धव सरकार पर हमला बोला. रामदास अठावले ने पूर्व सैनिक मदन शर्मा को सुरक्षा देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि मदन सरकार पर जिस तरह से हमला हुआ, वह काफी गलत है.

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, ‘मदन शर्मा जी पर इतना हमला हुआ, हत्या के प्रयास का केस लगना चाहिए था. लेकिन सरकार इनकी है इसलिए पुलिस पर दबाव लाकर मुकदमा लगाया. नौसेना के अधिकारी पर इस तरह हमला करना अच्छी बात नहीं है, उन्हें पुलिस में जाना चाहिए था. लेकिन इस तरह गुंडागर्दी करना शिवसेना की आदत है.’ अठावले ने आगे कहा, ‘अभी कंगना रनौत को भी ड्रग के केस में फंसाने की कोशिश हो रही है, राज्य सरकार ने जांच करने के आदेश दिए हैं. जिस तरह कंगना रनौत को वाय प्लस सुरक्षा दी गई, उसी तरह की सुरक्षा मदन शर्मा को भी मिलनी चाहिए.

वहीं, सेवानिवृत्त नौसना​अधिकारी मदन शर्मा ने महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोलते हुए उद्धव ठाकरे का इस्तीफा मांगा. उन्होंने कहा, ‘मैं देख रहा हूं कि बॉम्बे में किस तरह का प्रशासन चल रहा है, इसको देख कर सिर्फ बंबई के लोग नहीं पूरे महाराष्ट्र और भारत के लोग परेशान हैं. मैं आग्रह करूंगा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को कि अगर आपकी सरकार संविधान नहीं चला सकती है तो आप इस्तीफा दे.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here