सपा में मुसलमानों की कद्र नहीं, गलत लोगों से घिरे अखिलेश यादव: एसटी हसन

आज (19 अप्रैल) से लोकसभा के पहले चरण के मतदान शुरू हो गए है. इसी के चलते उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भी वोट डाले जा रहे हैं. इस दौरान समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन ने कहा कि लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए वोट डालना जरूरी है. साथ ही टिकट न मिलने पर भी उनका दर्द छलका.

बता दें, एस टी हसन को अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव के लिए टिकट दिया था लेकिन उनके नामांकन करने के अगले ही दिन उनका टिकट कट गया था. जिस के बाद आजम खान ने अपनी करीबी नेता रूचि वीरा को टिकट दे दिया था. जिसके बाद पार्टी और एसटी हसन के बीच तनाव देखा गया. अखिलेश यादव प्रचार करने गए तब भी एसटी हसन साथ नहीं आए. अब हसन कहते हैं कि अखिलेश यादव कुछ गलत लोगों से घिर गए है. समाजवादी पार्टी में मुसलमानों की कोई कद्र नहीं है. चुनाव के बाद वो इसके बारे में बतायेंगे.

लोगों से वोट देने की अपील की

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पहले चरण के मतदान पर समाजवादी पार्टी के नेता डॉ. एसटी हसन का कहना है कि यह लोकतंत्र का त्योहार है जिसमें लोग वोट डालते हैं, ज्यादा से ज्यादा वोट देना चाहिए. लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए वोट डालना जरूरी है. लोगों से वोट डालने की अपील करने के साथ-साथ एसटी हसन ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो (भाजपा) लोगों को मूर्ख बनाने के लिए तरह-तरह के ‘जुमले’ देते हैं और संदेश देते हैं.

पीएम की रैली पर क्या कहा

पीएम मोदी की आज यूपी के अमरोहा में रैली होने वाली है जिसको लेकर एसटी हसन ने कहा कि चुनाव आयोग को मामले का संज्ञान लेना चाहिए. मेरा मानना ​​है कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए यह उचित नहीं है. आज (19 अप्रैल) को पहले चरण के चुनाव है जिसके चलते 21 राज्यों में मातदान जारी है. चुनाव के रिजल्ट 4 जून को आएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here