मुजफ्फरनगर। स्वास्थ विभाग को आज आरटीपीसीआर की 78 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिनमे 4 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। 01 मामला ट्रूनाट, 14 पॉजिटिव केस प्राईवेट लेब व सर्वाधिक 63 पॉजिटिव केस रेपिड एंटीजन टेस्ट मे सामने आये हैं।
कहां कितने संक्रमित मिले:-
मुजफ्फरनगर सिटी 1, पटेल नगर 5, रैदासपुरी 1, बालाजी मंदिर 2, एसबीआई आर्य समाज रोड 3, जसवंतपुरी 2, गौशाला नदी रोड 1, प्रेम विहार 1, खादरवाला 1, आनंदपुरी 1, आर्यपुरी 2, सराफा बाजार 1, जिला अस्पताल 1, मुस्तफाबाद 1, बेसिक शिक्षक अधिकारी 1, आवास विकास 1, गाँधी कॉलोनी 1, नॉर्थ सिविल लाइन 1, रामलीला टिल्ला 1, नई मंडी 1, लक्मन विहार 3, सिविल लाइन 1, सर्कुलर रोड 1, मुज़फ्फरनगर सैनी 1, जनकपुरी 1, इंदु वाटिका 1, नवाबगंज 2, लद्धवाला 1, कच्ची सड़क 1, अब्बुपुरा 1, रामलीला टिल्ला 1, अबकारी रोड 2, शास्त्री नगर 1,नई मंडी 2, बाल्मीकि बस्ती 1, नार्थ सिविल लाइन 2, साउथ सिविल लाइन 1, पंजाब नैशनल बैंक सर्कुलर रोड 1, डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल 1, कृष्णापुरी 1, रामपुरी 2, श्याम विहार 1, संतोष विहार 1, बरला 2 रेता नंगला 1, गाँधी नगर 1 शांति नगर 1, गुड़ मंडी 1, ओम पैराडाइज 1, ककरौली 1, छछरौली 2, युसुफपुर 1, बहुपुरा 4 तहसील जानसठ 1, बेहड़ा थ्रू 1, तोड़ा 1, डाबेढ़ी 1, काशीराम कॉलोनी 1, बहेड़ी ग्राम 1, सैदपुर बधाईकलां 1, मरियम पुरा 1 से मिला है।
जबकि, जिले में आज 51 पुराने मरीज़ ठीक भी हुई हैं जिसके बाद ज़िले में एक्टिव केस अब 961 हो गए हैं।