मुजफ्फरनगर: आज मिले 86 कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव केस 1150

अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि आज सरकारी लैब में टेस्ट हुए 537 कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें 12 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके अलावा 59 रेपिड एंटीजन टेस्ट, 13 प्राईवेट लैब, 01 ट्रू नॉट और 01 सैंपल मेरठ मेडिकल कॉलेज की जांच में पॉजिटिव आया है।

कहां कितने संक्रमित मिले:-

भोकरहेड़ी 1, साउथ सिविल लाइन 1, नई मंडी 8, लद्दावाला 1, माधव विहार 1, सरवट 2, कम्बल वाला बाग 1, सिविल लाइन 1, रेनबो विहार 1, धनसैनी 2, अलमुलद्दीन 1, इंद्रा कॉलोनी 1, बड़ीवाला 1, जानसठ रोड 1, भरतिया कॉलोनी 1, जाट कॉलोनी 1, पटेल नगर 1, आदर्श कॉलोनी 2, गौशाला मंडी रोड 1, थाना नई मंडी 1, आनंद विहार 2, मानसरोवर कॉलोनी 1, देवपुरम 1, खालापार 1, द्वारकापुरी 1, आदर्श कॉलोनी तितावी इलाका 1, ज़िला जेल 1, आर्यपुरी 1, ए टू जेड कॉलोनी 2, जस्वन्तपुरी 3, रामलीला टिल्ला 2, साकेत कॉलोनी 1, कलक्ट्रेट कॉलोनी 1, एसबीआई रेलवे रोड 1, मुज़फ्फरनगर सिटी 1, नुमाइश कैम्प 5, अवध विहार 1, कृषणापुरी 1, गंगा विहार 1, जनकपुरी 1, लक्ष्मण विहार 1 ,अग्रसेन विहार 1, पुरानी आबकारी 1, कूकड़ा 1, चरथावल 1, लोहरी खुर्द 1, शाहपुर 2, काकड़ा शाहपुर 1, गाड़ी बहादुर शाहपुर 1, पुरा शाहपुर 1, शिवपुरी 1, भोपाड़ा 1, जुम्मा पीठ 1, दयाल पुरम 2, गणेशपुरी 1, शेखुपुरा 1, नंगली 1, घासीपुरा 1, पिन्ना से 1 मिला है।

आज 64 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिले में अब 1150 कुल एक्टिव केस रह गये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here