मुजफ्फरनगर: ऑक्सीजन बनाने वाली मशीन से मिली 90 पेटी शराब

मुजफ्फरनगर पुलिस ने शराब तस्करी करने वाले एक गिरोह का राजफाश किया है। तस्कर गिरोह के बदमाश ऑक्सीजन बनाने वाली मशीन के खोल में 90 पेटी अंग्रेजी शराब छिपाकर ले जा रहे थे। पुलिस ने गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है और शराब, मशीन, टाटा गाड़ी को कब्जे में ले लिया है।

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने बताया कि नगर कोतवाल महावीर सिंह चौहान को सूचना मिली थी कि शराब तस्कर पंजाब से तस्करी की शराब टाटा-407 में रखकर बिहार ले जा रहे हैं। सूचना के आधार पर नगर कोतवाल ने संदेह के आधार पर काली नदी के पास एक टाटा गाड़ी को रोक लिया। इसमें आक्सीजन बनाने की मशीन रखी थी।

शटरनुमा प्लेट से छिपाई गई थी
टाटा गाड़ी में सवार दो लोगों ने पुलिस को मशीन का बिल भी दिखाया, जो सिलीगुड़ी जिला अस्पताल के नाम से था, लेकिन पुलिस को यकीन नहीं हुआ। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि मशीन के अंदर शराब है। पुलिस ने मशीन में तरफ बनी शटरनुमा लोहे की प्लेट को हटाकर उसके अंदर से 7 लख रुपए कीमत की अंग्रेजी शराब की 90 पेटी बरामद कर ली।

बदमाश ऑक्सीजन बनाने वाली मशीन में शराब छिपाकर ले जा रहे थे।

बदमाश ऑक्सीजन बनाने वाली मशीन में शराब छिपाकर ले जा रहे थे।

बिहार के मुजफ्फरपुर में होनी थी डिलीवरी
इस शराब की बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में डिलीवरी होनी थी। पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों के नाम अजीत निवासी करीरा गांव महेन्द्रगढ़ (हरियाणा) और मंजीत निवासी खिडवाली गांव रोहतक (हरियाणा) बताया है। गिरोह के अन्य बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here