पुलिस-वकील विवाद: हापुड़ के एसीपी और सीओ हटाए गए

हापुड़ में हुए वकीलों और पुलिस के बीच संघर्ष के बाद बने विवाद के बीच हापुड़ के एसीपी और सीओ को हटा दिया गया है। हापुड़ में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चन्द्र मिश्रा को अपर पुलिस अधीक्षक बरेली बनाया गया है। उनके स्थान पर बरेली के अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार को हापुड़ में तैनाती दी गई है। 

इसी तरह पुलिस उपाधीक्षक हापुड़ को सहारनपुर भेजा गया है। उनके स्थान पर सहारपुर से जीतेंद्र कुमार शर्मा हापुड़ का चार्ज लेंगे।

बृहस्पतिवार को खत्म हुई थी हड़ताल 

लखनऊ में हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में प्रदेश में चल रही वकीलों की हड़ताल समाप्त हो गई थी। बृहस्पतिवार शाम उत्तर प्रदेश बार एसोसिएशन और सरकार के अधिकारियों के बीच हुई बातचीत में सरकार ने पांच सूत्री मांगों पर सहमति दी। सरकार के आश्वासन के बाद एसोसिएशन ने हड़ताल समाप्ति की घोषणा की।

इन मांगों पर बनी थी सहमति 

उत्तर प्रदेश काउंसिल के चेयरमैन श्रीकिशोर गौड के नेतृत्व में काउंसिल के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र से लोकभवन में मुलाकात की। काउंसिल के पदाधिकारियों और शासन के अधिकारियों के बीच करीब एक घंटे से अधिक समय तक बातचीत चली। काउंसिल के सह अध्यक्ष प्रशांत सिंह अटल ने बताया कि सरकार ने हापुड़ के एएसपी को हटाने, सीईओ और पुलिस निरीक्षक को निलंबित करने, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने के लिए कमेटी गठित करने का आश्वासन दिया। सरकार ने हापुड़ प्रकरण में वकीलों पर प्रदेश भर में दर्ज मुकदमे वापस लेने और एसआईटी रिपोर्ट आने के बाद दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करने का भी आश्वासन दिया। सरकार के आश्वासन के बाद काउंसिल ने हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here