मुजफ्फरनगर: प्रशासन ने छापेमारी कर नष्ट किया 35 क्विंटल मिलावटी मावा

मुजफ्फरनगर। थाना छपार क्षेत्र के ग्राम बसेड़ा में प्रशासन ने मिलावटी मावा बनाने वाले 4 कारखानों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए 35 क्विंटल मिलावटी मावा को प्रशासन ने नष्ट करा दिया। सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार ने बताया कि जांच रिपोर्ट के बाद वैधानिक कार्यवाही की जाएगी और इस दिवाली पर मिलावट खोरों पर कार्यवाही लगातार जारी रहेगीं।
दरअसल जिला प्रशासन ने देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ही क्षेत्र में मावा बनाने वाले 4 बड़े कारखानों पर छापेमारी की। इस दौरान ज़िला प्रशासन ने करीब 30 से 35 क्विंटल मावे को नष्ट किया गया है। सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार सिंह के नेतृत्व में एसडीएम सदर परमानंद झा व खाद्य अधिकारी चमन लाल ने देर रात्रि थाना छपार क्षेत्र के ग्राम बसेड़ा में चार बड़े कारखानों पर छापेमारी करते हुए मिलावटी मावा बनाने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है। सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार सिंह ने बताया कि मावा का सैंपल खाद्य विभाग द्वारा ले लिया गया है। मौके से 35  कुंतल मिलावटी मावा पकड़ा गया है। प्रशासन के आला अधिकारियों ने मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है। आज सैंपल की रिपोर्ट आने पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। आगामी दीपावली के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए यह कार्रवाई की जा रही है।  क्योंकि इस समय भारी मात्रा में मिठाइयां बनाई जाती है।  जिसमें मावा का उपयोग किया जाता है। इसी का फायदा उठाते हुए कुछ मावा व्यापारी सिंथेटिक मावा तैयार करते हैं जो कि सस्ता होता है और महंगा बेचा जाता है। मिलावटी मावा स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here