मुजफ्फरनगर: प्रशासनिक अधिकारियों ने योग दिवस पर जनपदवासियों के साथ किया योग

मुजफ्फरनगर। जानसठ रोड स्थित लाला जगदीश प्रसाद इंटर कॉलेज में अष्टम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का हुआ आयोजन, प्रशासनिक आला अधिकारी शामिल हुए।
आपको बता दे देश भर में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद मुजफ्फरनगर के जानसठ रोड स्थित लाला जगदीश प्रसाद इंटर कॉलेज में भी आज अष्टम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। आपको बता दें 21 जून को भारत सहित पूरे विश्व में योग दिवस मनाया जाता है। आपको योग भारती ऋषि मुनियों की देन है जो योग करता है वह निरोग रहता है। और आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग दिवस की थीम मानवता की भलाई के लिए योग रखी गई। आपको बता दें आज जनपद के सैकड़ों स्थानों पर योग दिवस के अवसर पर योग किया गया। जानसठ रोड स्थित लाला जगदीश प्रसाद इंटर कॉलेज में योग दिवस का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम ने किया इस दौरान डीएम चंद्र भूषण सिंह एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित जिले के आला अधिकारियों ने इस कार्यक्रम में शामिल होकर योगाभ्यास किया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों एवं स्कूल के बच्चों ने भी योगाभ्यास कर योग से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की इस कार्यक्रम के दौरान जिले के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सभी क्षेत्रवासियों से नियमित रूप से योगाभ्यास करने की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here