मुज़फ्फरनगर, अग्निपथ योजना: छात्रों ने सीओ को दिया ज्ञापन

मुज़फ्फरनगर। ग्राम दतियाना में आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहे। युवाओं ने योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास के दौरान अग्निपथ योजना में संशोधन हेतु सीओ सदर हेमंत कुमार को ज्ञापन सौंपा।
दरअसल देश भर में सरकार द्वारा जारी की गई अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं में आक्रोश रुकने का नाम नहीं ले रहा। जिसके चलते विभिन्न जनपदों में आक्रोषित युवाओं द्वारा लगातार आगजनी, तोड़फोड़ एवं धरना प्रदर्शन रुकने के नाम नहीं ले रहा है। वहीं आज जनपद मुजफ्फरनगर के थाना छपार के क्षेत्र ग्राम दतियाना के युवाओं ने आज शांतिपूर्ण ढंग से अग्नीपथ योजना में संशोधन एवं पुरानी आर्मी भर्ती योजना की मांग करते हुए। एक ज्ञापन राष्ट्रपति केंद्रीय सरकार एवं रक्षामंत्री के नाम एक ज्ञापन सीओ सदर हेमंत कुमार क़ो सौपा। इस दौरान आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं ने कहा कि आज पहले तो हमने योग दिवस मनाया फिर हमने अग्निपथ योजना में संशोधन हेतु एक ज्ञापन सीओ को सौंपा। उन्होंने अवगत कराया कि जिला प्रशासन ने हमें किसी भी प्रकार का प्रदर्शन, सड़क जाम व ईधर उधर जाने से मना कर दिया था,इसीलिए आज हमने गांव के स्टेडियम में ही इकट्ठा होकर यह ज्ञापन राष्ट्रपति, केंद्र सरकार व रक्षा मंत्री के नाम सौपा है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार इस योजना में बदलाव करती है तो यह युवाओं के लिए बेहतर होगा अगर बदलाव नहीं करती है तो इसके विरोध में बहुत से किसान संगठन व अन्य संगठन है और युवा है जो विरोध प्रदर्शन करेंगे। पिछले कई महीनो से हमारे केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने भी हमें आश्वासन दिया था कि सबसे पहले आर्मी रैली भर्ती मुज़फ्फरनगर में आएगी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कहा था कि आर्मी रैली भर्ती आएगी लेकिन वो आर्मी रैली भर्ती ना निकलकर इन्होंने डायरेक्ट यह अग्निपथ योजना निकाल दी। पिछली जो भर्ती रुकी हुई है। सरकार को पहले पुरानी भर्ती पूरी करनी चाहिए। उन्होंने कहा यदि उसके बाद अग्निपथ योजना निकलती तो हमें कोई परेशानी नहीं थी। हम पहले से ही शांतिपूर्ण आंदोलन के पक्ष में रहे हैं। कोई तोड़फोड़ नहीं कोई आगजनी नहीं की, अग्निपथ योजना में कुछ संशोधन हो क्योंकि आर्मी भर्ती में युवा और किसान के बेटे ही जाएंगे, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के बेटे नहीं जाएंगे इसीलिए हमने अग्निपथ योजना में संशोधन एवं पुरानी भर्ती बहाल करने की मांग ज्ञापन के माध्यम से की है जिसे सरकार को पूरा करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here