मुज़फ्फरनगर: नगर क्षेत्र के बाद अब हाईवे से हटाया जा रहा है अतिक्रमण

मुजफ्फरनगर। जनपद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देश पर चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान अब चरम पर पहुंच चुका है। मुजफ्फरनगर मे थाना नई मंडी पुलिस ने एनएच 58 पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों के साथ मिलकर हाईवे के किनारे लगे बड़े-बड़े होर्डिंग बैनरो को क्रेन के माध्यम से उतारा गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सूबे में व्यवस्थाओं को बेहतर व सुंदर बनाने के लिए लगातार अग्रसर है। जिसके तहत जनपद मुजफ्फरनगर में पिछले कई दिनों से लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान जोरों शोरों से चलाया जा रहा है। जिसका असर जनपद मुजफ्फरनगर के मुख्य बाजारों में देखने को भी मिल रहा है जिसको देखकर जनपद के निवासी काफ़ी खुश नजर आ रहे हैं। आपको बता दें अब जनपद मुजफ्फरनगर का कोई भी ऐसा चौक नहीं है जहां पर जाम की स्थिति बनी रहती हो। और कोई भी मुख्य मार्ग ऐसी स्थिति में नहीं है जिस पर अतिक्रमण या जाम लगा रहता हो। वहीं शहर की व्यवस्था को सुधारने के बाद अब पुलिस प्रशासन ने हाईवे पर लगे अवैध होर्डिंगओ की ओर रुख कर लिया है  वही आज एनएच 58 पर हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों के साथ मिलकर थाना नई मंडी पुलिस ने क्रेन के माध्यम से होर्डिंग को उतरवाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here