मुजफ्फरनगर: तहसील में ट्रैक्टर खड़े कर भाकियू ने दिया धरना

खतौली। भाकियू कार्यकर्ताओं ने जनसमस्याओं को लेकर तहसील परिसर में धरना दिया। एसडीएम कार्यालय की ओर बरामदे में अपने ट्रैक्टर भी खड़े कर दिए। आठ सूत्रीय मांगपत्र एसडीएम को सौपा। चेतावनी दी कि यदि मांगे एक सप्ताह में पूरी नहीं की गई तो अनिश्चित कालीन धरना दिया जाएगा। एसडीएम ने पांच दिन में समस्याओं का निस्तारण किए जाने का आश्वासन दिया है।

भाकियू जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा और युवा जिलाध्यक्ष कपिल सोम ने कहा कि निराश्रित पशुओं किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। खतौली रायपुर नंगली फुलत मार्ग पर खलासी पुल का निर्माण होना चाहिए। बुढ़ाना अंडरपास पर जल भराव की समस्या समाप्त होनी चाहिए। बुढ़ाना मार्ग पर बने गहरे गड्ढों को सही कराने, विद्युत द्वारा किए जा रहे फर्जी मुकदमे वापस किए जाने की मांग रखी गई।

धरने के बाद भाकियू पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम अपूर्वा यादव और सीओ रवि शंकर से मिला। वार्ता होने के बाद एसडीएम और सीओ किसानों के बीच धरने पर पहुंचे। एसडीएम ने पांच दिन में समस्या का समाधान किए जाने का आश्वासन दिया।
धरने का संचालन प्रवेंद्र ढाका, सोमेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से किया। अध्यक्षता राजवीर भाटी ने की। तहसील अध्यक्ष राहुल अहलावत, सतेंद्र चौहान, श्यामलाल चेयरमैन, शरद यादव, अंकुश प्रधान, विकास चौधरी, अमरजीत, मनीष चौधरी, शशिकांत शर्मा, दुष्यंत कुमार, देव अहलावत, बिजेंद्र बालियान, शिवा अहलावत, अंकित राठी, बिजेंद्र बालियान, शालू, भारतवीर आर्य, राजबीर, विदेश मोतला, खड़क सिंह सैनी, जुल्फकार छोटा, सुमित धाम, प्रभात सैनी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here