मुज़फ्फरनगर: भाजपा जिला अध्यक्ष पर ग्रामीणों ने लगाया भूमाफियाओं का साथ देने का आरोप

मुजफ्फरनगर। भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला पर भूमाफियाओं का साथ देने का आरोप लगाते हुए भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा ने बीजेपी ज़िला कार्यालय पर धरना दिया। मुजफ्फरनगर के भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के बैनर तले धमात गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने भूमाफिया का साथ देने के विरोध में भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला के खिलाफ भाजपा कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर बीजेपी खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान धरने का नेतृत्व कर रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने बताया कि गांव धमात निवासी सतबीर ने गांव के ही रमेश चंद्र शर्मा से करीब 250 गज जमीन 6 वर्ष पूर्व खरीदी थी जिसका दाखिल खारिज भी हो चुका है। वहीं अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने बताया कि सतवीर ने अपनी जमीन में 1 सप्ताह पहले नींव भर ली थी, जिसको रमेश चंद व उसके भाई और पुत्रों ने नींव को उखाड़ दिया और धमकी दी कि भाजपा जिला अध्यक्ष हमारा रिश्तेदार है और यह नीव उन्होंने ही तुड़वाई है। रमेश चंद्र ने कहा कि या तो यह जमीन छोड़ दे नहीं तो जेल से छूटने नहीं देंगे। मोहन प्रजापति ने कहा कि विजय शुक्ला इस समय जिले में जातिवाद को बढ़ावा दे रहे हैं और उनकी मानसिकता पिछड़ा वर्ग के खिलाफ है, उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर 24 घंटे के अंदर तोड़ी गई नींव वापस नहीं बनवाई गई तो धरने को भूख हड़ताल में तब्दील कर दिया जाएगा। वहीं इस पूरे प्रकरण पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ने पीड़ितों को आश्वासन देते हुए कहा कि आपके प्लॉट कि नींव भी भरी जाएगी और जांच में वह दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्य्मंत्री योगी आदित्य नाथ कि सरकार में किसी को कोई दिक्कत नहीं है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here