हिमाचल चुनाव: आप ने 10 उम्मीदवारों की अंतिम लिस्ट जारी की

हिमाचल प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने 10 उम्मीदवारों की तीसरी और अंतिम सूची जारी कर दी. इस लिस्ट के साथ ही आप ने हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के लिए सभी 68 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. 

अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए आप ने कहा कि मैं हिमाचल प्रदेश के चुनावों के लिए सभी घोषित उम्मीदवारों को बधाई देता हूं. इसी के साथ हम अपील करते हैं कि प्रदेश के लोग केजरीवाल को एक मौका जरूर दें. 

बीजेपी ने भी जारी की अपने उम्मीदवारों की सूची
बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को छह उम्मीदवारों की दूसरी और अंतिम सूची जारी कर दी. पार्टी ने इससे पहले 62 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. इस सूची के साथ ही बीजेपी ने राज्य की सभी 68 विधानसभा सीटों के लिए अपने सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी.

कांग्रेस ने जारी की है 46 उम्मीदवारों की लिस्ट
कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 18 अक्टूबर को 46 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. इस सूची में पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह और विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल थे.

पार्टी की ओर से जारी सूची के मुताबिक विक्रमादित्य सिंह को उनकी मौजूदा सीट शिमला ग्रामीण से एक बार फिर टिकट दिया गया है. वहीं, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री को उनके मौजूदा विधानसभा क्षेत्र हरोली से उम्मीदवार बनाया गया है.

चुनाव मैदान में उतारे गये हैं ये उम्मीदवार
सूची के मुताबिक प्रदेश कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ नेता आशा कुमारी को डलहौजी और सुखविंदर सिंह सुक्खू को नादौन से चुनाव मैदान में उतारा गया है. हालांकि, पार्टी की पहली सूची में प्रदेश कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा सिंह का नाम शामिल नहीं है. वह मंडी की मौजूदा सांसद हैं और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी हैं. कांग्रेस नेता अल्का लांबा ने कहा कि बाकी के 22 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा भी जल्द की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here